ETV Bharat / state

सारण में 72 कार्टन बियर के साथ तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 3:54 PM IST

सारण में 72 कार्टन बियर के साथ तीन गिरफ्तार
सारण में 72 कार्टन बियर के साथ तीन गिरफ्तार

सारण जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने 72 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया है. बियर की जब्ती के अलावा विभाग ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

छपरा (सारण) : सारण जिले में गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम (Excise Department team )ने गुप्त सूचना के आधार पर दिलिया रहीमपुर इलाके में सरयू नदी के किनारे नाव से तस्करी करके लाई जा रही 72 कार्टन किंग फिशर बियर जब्त (72 cartons of Kingfisher beer seized in Saran) की है. उत्पाद विभाग की टीम ने इसके साथ तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढ़ें :- छपरा में शराब लदी कार में दारू की लूट, पीछे पड़े EMI रिकवरी एजेंट को पुलिस समझकर भागा तस्कर

इस बार अन्य प्रदेशों से लाई जा रही अंग्रेजी शराब : दियारा इलाके से देशी और विदेशी शराब चोरी-छिपे लाई जाती है और शहर में उसको बेचा जाता है. बिहार में शराबबंदी है लेकिन इसके बाद भी अन्य प्रदेशों से बिहार में बड़ी मात्रा में चोरी-छिपे अंग्रेजी शराब लाई जा रही है. गुरुवार को एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 72 कार्टन किंगफिशर बियर जब्त की है.

दियारा क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई जाती है देसी शराब : यह इलाका दियारा क्षेत्र के रिविलगंज थाना अंतर्गत दिलिया रहीमपुर पंचायत में आता है. पूरा इलाका दियारा क्षेत्र का है और यहां पर अवैध रूप से देसी शराब बनाई जाती है.गुरुवार को जब्त की गई बियर मामले में इस क्षेत्र से तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में जुटी है कि आखिर ये बियर वे कहां से ला रहे थे और कहां ले जाने वाले थे.

ये भी पढ़ें :-सारण: वाहन चेकिंग के दौरान टैंकर से भारी मात्रा में शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.