छपरा: वायरल वीडियो मामले में तीन गिरफ्तार, हथियार के साथ सोशल मीडिया पर डाला था VIDEO

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 10:09 PM IST

athiyaar lhraate

बिहार के सारण में वायरल वीडियो मामले में मशरक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है.

छपरा: वायरल वीडियो ( Viral Video ) मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. दरअसल, कुछ दिनों पहले मशरक थाना ( Mashrak Police Station ) इलाके में एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में तीन युवक एक बाइक से हैं. बाइक चलाने वाले युवक के हाथ में पिस्टल है, जबकि एक ने मुंह में कारतूस ले रखा था. वीडियो वायरल होने के बाद मशरक थाना पुलिस हकरत में आयी और तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने लगी.

पुलिस जांच में पता चला कि वायरल वीडियो मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया पंचायत का है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को नाटकीय ढंग से धर दबोच. जबकि बाइक सवार तीसरा युवक शशिकांत महतो अब भी फरार है.

ये भी पढ़ें- सारण में पुलिस टीम पर हमला मामले में बड़ी कार्रवाई, 500 लोगों पर FIR दर्ज, कई गिरफ्तार

मशरक थाना पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों में कर्ण कुदरिया पंचायात के वार्ड नंबर 11 निवासी अब्दुल रहीम अंसारी का पुत्र ओसामा अंसारी, जैनुद्दीन शाह का पुत्र नबी हुसैन और शिवरी गांव के रहमान मियां का पुत्र सदिम बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सदिम मियां को देसी पिस्टल और नबी हुसैन के पास से भी एक क्षतिग्रस्त पिस्टल बरामद हुआ है. पुलिस ने ओसामा को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान ओसामा ने बताया था कि वायरल वीडियो में जो पिस्टल दिख रहा है, वह नबी हसन का है. इसके बाद पुलिस ने नबी हसन को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. जब नबी हसन से पूछताख किया गया तो उसने बताया कि सदीम मियां के पास भी पिस्टल है जो साथ में रखता है.

ये भी पढ़ें- छपरा में उग्र लोगों को शांत कराने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा सहित आधा दर्जन सिपाही घायल

इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदीम मियां को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है. हालांकि मुंह मे गोली लिए वीडियो बना रहे शशिकांत महतो को पुलिस तलाश कर रही है, जिसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को अपलोड किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.