ETV Bharat / state

सारण में जमीन विवाद: गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : May 26, 2022, 10:46 AM IST

जमीनी विवाद
जमीनी विवाद

सारण में जमीन विवाद (LAND DISPUTE IN SARAN) में अपराधियों ने दो युवक को गोली मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण: बिहार के सारण में जमीन विवाद में गोलीबारी (shot dead in land dispute in saran) हुई है. जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं दूसरा युवक घायल हो गया है. जिसे आसपास के मौजूद लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृतक युवक की पहचान कन्हौली मनोहर मिस्कारी टोला के रहने वाले नबीब मियां के बेटे याकूब (22वर्ष) के रूप में हुई है.



ये भी पढ़ें: Firing in Siwan: घर में सो रहे थे सभी, तभी अचानक आ धमके दबंग और शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग

गोलीबारी में एक की मौत: वहीं गंभीर रूप से जख्मी युवक स्थानीय निवासी फरजान मियां का पुत्र नूर आलम (25 वर्ष) बताया गया है. मौजूद लोगों ने बताया कि अपने ही खेत पर काम करवा रहे थे. उसी बीच इन लोगों के घर के विपक्षी लोग वहां पहुंचे. उसके बाद खेत में काम करवा रहे दोनों लोगों पर फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में याकूब और नूर आलम दोनों को गोली लग गई. गोलीबारी की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों युवकों को आनन-फानन में घरवाले लोग अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. राजन कुमार द्वारा याकूब को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं नूर आलम की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है.

परिजनों ने की शिकायत: वहीं मौके पर पहुंची बनियापुर थाने की पुलिस ने लोगों से गोलीबारी के बारे में बात की. परिजनों से भी पूछताछ कर गांव के विपक्षी लोगों के बारे में जानकारी ली. परिजनों ने पुलिस को सारी बातें बताई. उसके बाद पुलिस को लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज कर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: VIDEO : देखिए बिहार के गोपालगंज में किस तरह चली गोली, बरसे ईंट पत्थर, फायरिंग में दो जख्मी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.