ETV Bharat / state

बिहार दिवस पर छपरा के सैंड आर्टिस्ट ने बालू पर उकेरी विशेष कलाकृति, डीएम-एसपी ने की सराहना

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 5:44 PM IST

छपरा में बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन (Program Organized on Occasion of Bihar Diwas) किया गया. इस कार्यक्रम में अशोक के हाथों के हुनर ने कमाल किया है. बालू पर आकर्षक कलाकृति उकेरी है.

सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बालू पर उकेरी विशेष कलाकृति
सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बालू पर उकेरी विशेष कलाकृति

सारण(छपरा): आज बिहार दिवस (Bihar Diwas 2022) है. इस मौके पर बिहार भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. छपरा में बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार (Sand Artist Ashok Kumar) का बिहार दिवस पर बालू से बनाई हुई कलाकृति सबसे आकर्षक का केंद्र रहा. बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में मशहूर अशोक कुमार एक सैंड आर्टिस्ट हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar Diwas 2022: राष्ट्रपति, PM मोदी, राज्यपाल और CM नीतीश कुमार ने दी 'बिहार दिवस' की बधाई

सैंड आर्टिस्ट ने बनाई विशेष कलाकृति: छपरा के अशोक कुमार बालू पर अपने हाथ के हुनर से आकृति बनाते हैं और यह आकृति अपने आप में कलाकारी का बेहतरीन नमूना होती है. अशोक करीब-करीब सभी ज्वलंत मुद्दों और कई प्रमुख व्यक्तियों के चित्रों को अपने हाथ के हुनर से बालू पर आकृति बना चुके हैं. इसके साथ ही अशोक कुमार एक पेंटिंग स्कूल भी चलाते हैं. इनसब के अलावा अशोक एक अच्छे तैराक और गोताखोर भी है.

बिहार के बढ़ते कदम की कलाकृति बनाई: अशोक कुमार के नाम सरयू नदी में सबसे बड़ा तिरंगा लहराने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. बिहार दिवस के अवसर पर इन्होंने अपने सैंड आर्ट के जरिए बिहार के बढ़ते कदम की कलाकृति बनाई है और इस कलाकृति को सारण एसपी और सारण डीएम समेत कई अन्य लोगों ने देखा और इनकी काफी तारीफ की . इनकी बालू से उकेरी गई कलाकृतियों को राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुका है. बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात अशोक कुमार एक बार फिर अपने सैंड आर्ट के कारण चर्चा में हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.