ETV Bharat / state

छपरा: शहर में आकार लेने लगे हैं दुर्गा पूजा पंडाल, भव्य तरीके से कराया जा रहा निर्माण

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 10:16 AM IST

हर साल तेलपा टेक्सी स्टैंड में भारत और विदेश के मशहूर मंदिरों के जैसा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. इस तरह के पूजा पंडाल के बनाने से यहां पर मेला देखने वालों की भीड़ लगी रहती है.

पूजा पंडाल

छपरा: दुर्गा पूजा को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग पूजा समितियों ने पूजा पंडालों का निर्माण करवाना शुरू कर दिया है. शहर के चौराहों पर पूजा पंडाल निर्माण के लिए राज्य के बाहर से कारीगरों को बुलाया गया है. कई जगहों पर पंडाल के निर्माण का कार्य शुरू भी हो गया है. इस साल दशहरा पूजा के दौरान छपरा के अलग-अलग चौक पर नेपाल, पश्चिम बंगाल, उज्जैन और दक्षिण भारत के कई प्रसिद्ध और आकर्षक मंदिरों की झलक देखने को मिलेगी.

छपरा
पूजा पंडाल का हो रहा निर्माण

मशहूर मंदिरों के जैसा हो रहा पंडालों का निर्माण
शहर में कई मशहूर और नामचीन मंदिरों का दर्शन कराने की जिम्मेदारी पूजा समितियों ने ले ली है. चौराहों पर अभी से पूजा पंडालों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. शहर में कोलकाता के चैतंन्य गौरी मठ, तारा मंडी के आनंद मठ और मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित रामकृष्ण मंदिर का दर्शन कर सकते हैं. तेलपा टैक्सी स्टैंड स्थित पूजा समिति काठमांडू के मनोकामनानाथ मंदिर जैसा पंडाल बनाने में लगी है. यह पंडाल कुश से बनी हुई चटाईयों से बनाया जाएगा. दुर्गा पूजा में शहर गगन चुम्बी पंडाल और इसमें लगे रंग-बिरंगी लाइटों से पटा हुआ दिखेगा.

शहर में हो रहा पूजा पंडाल का निर्माण

शहर में इस जगह बन रहा मनमोहक पंडाल
हर साल तेलपा टेक्सी स्टैंड में भारत और विदेश के मशहूर मंदिरों के जैसा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. इस तरह के पूजा पंडाल के बनाने से यहां पर मेला देखने वालों की भीड़ लगी रहती है. पिछली बार इसी जगह पर केरल के शिव मंदिर को बनाया गया था. उस बार पंडाल का निर्माण थरमोकोल से किया गया था. जो शहर भर के पंडालों में से विशेष था. इस बार भी जिस तरह के पंडाल बनवाए जा रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि इस बार भक्तों की तादाद और ज्यादा होगी.

Intro:डे प्लान वाली ख़बर हैं
SLUG:-PUJA PANDAL
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-दुर्गापूजा को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई हैं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न चौक चौराहों पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण शुरू कर दिया गया है, पूजा पंडाल निर्माण के लिए पूजा समितियों के द्वारा राज्य से बाहर के कारीगरों को बुलाया गया हैं. दशहरा पूजा के दौरान छपरा शहर के विभिन्न चौक पर नेपाल के काठमांडू स्थित मनोकामनानाथ मंदिर, पश्चिम बंगाल, उज्जैन, दक्षिण भारत के कई प्रसिद्ध व आकर्षक मंदिरों की झलक देखने को मिलेगी.


Body:नगर निगम क्षेत्र के कई चौराहों पर देश के नामचीन मंदिरों को दर्शन अपने छोटे से शहर में कराने का जिम्मा दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा लिया गया हैं जिसे मूर्तरूप देने का काम शुरू हो गया हैं. छपरा शहर में ही कोलकाता के चैतंन्य गौरी मठ, तारा मंडी के आनंद मठ, मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित रामकृष्ण मंदिर का दर्शन कर सकते है।

वही शहर के तेलपा टेक्सी स्टैंड स्थित पूजा समिति के द्वारा नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित मनोकामनानाथ मंदिर का निर्माण कराया जा रहा हैं जो कुश से बनाई गई चटाई से पंडाल का निर्माण किया जाएगा.जो यहां के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु के साथ ही गगन चुम्बी पंडाल एवं इसमें लगे रंग बिरंगी लाइटों से पटा हुआ दिखेगा.

Byte:-वॉक थ्रू
पूजा समिति के सदस्य
धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी

Conclusion:मालूम हो कि प्रति वर्ष शहर के तेलपा टेक्सी स्टैंड में विभिन्न तरीके से दुर्गापूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता हैं लेकिन इस वर्ष चटाई का विशालकाय पंडाल का निर्माण किया जा रहा हैं, हर वर्ष कुछ नया ढंग से पंडाल बनाया जाता है, कभी मिट्टी के कुल्हड़ से तो कभी धान से तो कभी पेप्सी के बोतल से तो कभी थर्मोकोल से पंडाल का निर्माण किया जाता है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.