ETV Bharat / state

सारण पुलिस ने किया ज्वेलर्स लूट कांड का उद्भेदन, 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : May 23, 2022, 11:07 PM IST

सारण
सारण

छपरा पीएन ज्वेलर्स लूट कांड (Chhapra PN Jewelers robbery case) को हल करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने लूटी गयी सामग्री की बरामदगी के साथ-साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पहले ही 2 अपराधी आत्मसर्पण कर चुके हैं. पढ़ें पूरी.

छपराः बिहार के छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएन ज्वेलर्स डकैती कांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन (PN Jewelers Loot Case Exposed BY Saran Police) कर दिया. 28 मार्च 2022 को हुए लूट कांड में पुलिस ने 5 अंतरजिला अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है. सारण एसपी संतोष कुमार ने पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर आरके ज्वेलर्स में लूट और हत्याकांड को भी सुलझा लिया गया है.

पढ़ें-पटना के नौबतपुर में भाई-बहन से लूट, बाइकसवार बदमाशों ने धक्कामारकर छीने डेढ़ लाख रुपए

2 ने किया आत्मसमर्पणः मामल में तीन अपराधियों को छपरा पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया है. अन्य 2 अपराधी गोपालगंज और सिवान में आत्मसमर्पण कर चुके हैं. घटना का मास्टर माइंड राजूराम, जिला-देवरिया (यूपी) ने सिवान में आत्मसमर्पण कर दिया है. यह गिरोह छपरा, सीवान, गोपालगंज और बगहा जिले सहित कई अन्य जगहों पर ज्वेलरी लूट की घटनाओं में शामिल बतया जा रहा है. पीएन ज्वेलर्स लूट कांड में संलिप्त गिरोह के लुटेरा पहलवान उर्फ शुभम, पिता सुभाष सिंह साकिन रानीपुर जहानागंज जिला आजमगढ़ का है.

विकास कुमार, पिता मोहन प्रसाद साकिन बिशनपुर दरगे चक थाना बनकटा जिला देवरिया का है. वहीं अनुराग सिंह, पिता-ब्रह्मानंद सिंह सिवान जिला के नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का निवासी है. इनके निशानदेही पर लूट की ज्वेलरी भी बरामद की गई है. पकड़े गये आरोपी मरहौरा स्थित आरके ज्वेलर्स एंड संस में हुई लूट और हत्या मामले में भी शामिल रहा है.

आरके ज्वेलर्स हत्याकांड से भी जुड़ा है तारः अनुराग सिंह की निशानदेही पर मरहौरा आरके ज्वेलर्स में हत्या में प्रयुक्त लोडेड देशी पिस्तौल एक, दो चक्र गोली , 5 मोबाइल फन, घटना के समय पहले गया 4 जोड़ी जूता, घटना के समय पहले टी-शर्ट दो, सामान ले जाने वाली बोरी को भी बरामद किया गया है.

पीएन ज्वेलर्स लूट कांड की सामाग्री बरामदः शुभम सिंह और पहलवान के निशानदेही पर पीएन ज्वेलर्स छपरा में लूट कांड का बरामद सामान सोना का अंगूठी दो, चांदी का पायल 12 जोड़ा, सोने का हार एक, सोने के कान की बाली एक जोड़ा, सोने की महिला एक सोने की सिकड़ी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक चांदी का मंगलसूत्र एक, एक काला रंग का मोटरसाइकिल, बरामद किया गया है.

"पीएन ज्वेलर्स लूट कांड को पुलिस ने हल कर लिया है. इसके साथ ही मामले में लूटी गयी सामाग्री, लूट में इस्तेमाल हथियार, बाइक और अन्य सामानों को भी जब्त कर लिया है. यह गिरोह बिहार यूपी के कई जिलों में सक्रिय है. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर आरके ज्वेलर्स में लूट और हत्याकांड को भी सुलझा लिया गया है."- संतोष कुमार, सारण एसपी

पढ़ें-मोतिहारी में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी, लूटा आभूषण

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.