ETV Bharat / state

छपरा में डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य बना मुसीबत, ठेले से मरीज पहुंचा अस्पताल

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 11:36 PM IST

छपरा में डबल डेकर पुल का निर्माण होने से भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक तक पूरी तरह से परिवहन सेवा ठप्प है. इस इलाके में चार पहिया वाहन नहीं जाता है. मजबूरन में घायल महिला को परिजनों ने ठेले से अस्पताल पहुंचाया.

chapra
chapra

छपराः जिला मुख्यालय में एक महिला घर में गिरने से गंभीर रुप से घायल हो गई. लॉक डाउन की स्थिति में परिवार वाले एम्बुलेंस का इंतजार करने के बजाए ठेले पर लेकर महिला को सदर अस्पताल पहुंचे. जहां, डाक्टरों ने महिला को ईलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती किया. इलाज के बाद महिला को घर जाने की इजाजत दी. लेकिन घर जाने के दौरान फिर से परिजनों ने ठेले का सहारा लिया.

तेज धुप में छपरा सदर अस्पताल से महिला परिजनों के साश ठेले से लौट गई. ठेले से अस्पताल आने और जाने के संदर्भ में परिजनों इसके पीछे का कारण बताया. भिखारी ठाकुर चौक निवासी संजय भगत के मुताबिक उस समय जो साधन मिला उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि जहां वो रहते हैं वहां, एम्बुलेंस या चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाता है. इस वजह से एम्बुलेंस के बजाए ठेले का सहारा लेना पड़ा.

chapra
महिला के परिजन

डबल डेकर पुल निर्माण ने बढ़ाई मुश्किल
बता दें कि छपरा में डबल डेकर पुल का निर्माण हो रहा है. इसको लेकर भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक तक पूरी तरह से परिवहन सेवा ठप्प है. केवल दो पहिया वाहन आने-जाने की सुविधा है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, डबल डेकर पुल निर्माण कार्य और आगे बढ़ने में पूरे शहर के लोगों को परेशानी होने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.