ETV Bharat / state

सारण में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या, शव को तालाब में फेंका

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 10:53 PM IST

जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक 65 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

One person killed for land dispute in Saran
One person killed for land dispute in Saran

सारण(छपरा): जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पनापुर तख्त गांव में जमीन विवाद के कारण पड़ोसी ने एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नहर के बगल में स्थित एक तालाब में फेंक दिया. मृतक की पहचान 65 साल के साहेब मियां उर्फ ढोरा मियां के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम साहेब मियां किसी काम से नहर की तरफ गए थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए पड़ोसियों में चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी. काफी देर बीत जाने के बाद जब साहेब मियां घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. साहेब मियां के नहीं मिलने पर परिजनों ने स्थानीय थाना को सूचना दी और कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया. इस मामले को लेकर मृतक के बेटे मो. अजीज मियां ने अपने ही गांव के वकील मियां, शहाबुद्दीन मियां, रईस मियां और मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बंगरा के अनवर मियां पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई.

छानबीन में जुटी है पुलिस

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध युवक की निशानदेही पर शव को तालाब से बरामद किया. पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मौके पर थानाध्यक्ष केडी यादव ने बताया कि वकील मियां और अनवर मियां को गिरफ्तीर कर जेल भेजा जा रहा है. जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.