ETV Bharat / state

Saran Road Accident: बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदकर मार डाला, दूसरे की हालत गंभीर

author img

By

Published : May 26, 2023, 7:35 PM IST

सारण में सड़क हादसा
सारण में सड़क हादसा

सारण के बरकूर्वा गांव में बालू लोड ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा सारण: बिहार के सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रत्येक दिन कहीं ना कहीं रफ्तार के कहर से किसी की जान जा रही है. ताजा मामला भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बक्स कदना मार्ग के बरकूर्वा गांव का है. जहां बालू लोड ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: छपरा में शादी की रस्म निभा रही महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत

छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच जाम: मौत की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित ग्रामीण छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सराय बक्स के पुल के समीप जाम और आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से अवैध रूप से वसूली की जाती है तथा ट्रक चालकों को बचाने के लिए गांव की तरफ भेज दिया जाता है. गांव में ही जाने के क्रम में यह घटना हुई.

"सराय बक्स बरकूरवा निवासी स्वर्गीय राज किशोर सिंह के 42 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार सिंह गांव के ही केदार सिंह के साथ बाइक से जाफरपुर की तरफ जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज गति की ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिसमें संतोष सिंह की मौत हो गई जबकि केदार सिंह घायल हो गए. घायल अवस्था में केदार सिंह को गड़खा सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया." - ग्रामीण

पुलिस के काफी समझाने बुझाने पर जाम हटाया: ग्रामीण पुलिस प्रशासन और ट्रक चालकों पर कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने तथा एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की. काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जाम को हटवाया. उसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.