ETV Bharat / state

सारण: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक घायल

author img

By

Published : May 11, 2021, 4:55 PM IST

Updated : May 12, 2021, 10:13 AM IST

छपरा में अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घायल को बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर किया गया है.

SARAN
सड़क हादसे में एक की मौत

सारण: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर स्थानीय दिघवारा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुचीं, लेकिन स्थानीय लोगों के भारी विरोध के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पीड़ित परिवार ने जमकर किया हंगामा
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. ग्रामीणों के अनुसार, एक मोटर साइकिल पर दो युवक दिघवारा की तरफ जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन दोनों को टक्कर मारते हुए भाग गया. इस घटना में मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के सितलपुर निवासी रविंद्र राय के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: कार ने मारी बाइक में टक्कर, पुत्र की मौत पिता घायल

मामले की जांंच में जुटी पुलिस
वहीं, उसी बाइक पर सवार युवक भी गम्भीर रूप से जख्मी युवक दिघवारा थाना क्षेत्र के कनकपुर का निवासी बताया जा रहा है. जिसको गम्भीर अवस्था में पीएमसीएच भेजा गया है. आसपास के कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है.

Last Updated :May 12, 2021, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.