ETV Bharat / state

सारण: इलाज के आभाव में विक्षिप्त की मौत

author img

By

Published : May 9, 2021, 10:33 PM IST

सारण जिले के सलेमपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में एक बीमार विक्षिप्त की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक विक्षिप्त व्यक्ति काफी समय से स्कूल में पड़ा हुआ था. पुलिस ने जेसीबी की मदद से विक्षिप्त के शव को पास ही सरकारी जमीन में दफना दिया.

सारण
सारण

सारण(मांझी): जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलेमपुर के परिसर में तीन दिनों से पड़े बीमार विक्षिप्त की मौत हो गई. इलाज के अभाव में विक्षिप्त ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज और मांझी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के आग्रह पर भी मांझी स्वास्थ्य प्रशासन ने नोटिस नहीं ली. मानवीय संवेदना उस वक्त तार-तार हो गई, जब मृत विक्षिप्त व्यक्ति के शव को नोंच-नोंच कर कर खा रहे कुत्तों को ग्रामीणों ने भगाया. सूचना पाकर रविवार की सुबह पहुंचे मांझी थानाध्यक्ष की देखरेख में जेसीबी के सहारे क्षत विक्षत शव को दफना दिया गया.

इसे भी पढ़े: तेजस्वी को 'लालटेन' लेकर खोज रही राघोपुर की जनता, लापता होने का लगाया पोस्टर

थानाध्यक्ष ने भी चिकित्सा पदाधिकारी को फोन करके एम्बुलेंस के सहारे बीमार विक्षिप्त को इलाज हेतु पीएचसी में एडमिट कराने का अनुरोध किया था. मगर स्वास्थ्य प्रशासन ने उनके आग्रह को भी गम्भीरता से नही लिया. अंततः शनिवार की रात बीमार विक्षिप्त ने विद्यालय कैम्पस में हीं दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े: अब दरभंगा में एंबुलेंस को लेकर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, DPRO ने आरोपों को किया खारिज

ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराने का आग्रह भी किया, लेकिन पुलिस ने मृतक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. मानवता को झकझोर देने वाली इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने छपरा के सिविल सर्जन को फोन कर मांझी पीएचसी कर्मियों पर संवेदन हीनता का आरोप लगाया. बाद में थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शव को दफनाने पर राजी हो गए. उसके बाद पुलिस ने जेसीबी की सहायता से क्षत- विक्षत शव को पास की ही सरकारी जमीन में दफना दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.