ETV Bharat / state

सारण: 67 केंद्रों पर 53 हजार 539 परीक्षार्थी दे रहे मैट्रिक की परीक्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 3:04 PM IST

स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 शुरू हो चुकी है. इस साल मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.

सारण
मैट्रिक 2021 की परीक्षा शुरू

सारण: छपरा में भी मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा के पहली पाली में विज्ञान का पेपर है. सभी सेंटरों पर सुबह से ही काफी गहमागहमी देखी जा रही है.

16.84 लाख परीक्षार्थी हो रहे शामिल
सभी सेंटरों पर पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं की तलाशी लेने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी 2021 से 24 फरवरी 2021 तक 2 पालियों में हो रहा है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 1 बजकर 45 मिनट से शाम 4:30 बजे तक संचालित की जाएगी.

ये भी पढ़ें..मोतिहारी: 66 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा शुरू, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

थर्मल स्क्रिनिंग के बाद मिल रहा प्रवेश
जिले में कुल 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें सदर अनुमंडल में 52 परीक्षा केंद्र, सोनपुर अनुमंडल में 6 परीक्षा केंद्र एवं मरहौरा अनुमंडल में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमे 43325 छात्राएं और 40037 छात्र मैट्रिक की परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही केंद्र अधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जांच और थर्मल स्क्रिनिंग की गई और छात्रों के प्रवेश पत्र को देखकर ही परीक्षा कक्षा में प्रवेश दिया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें..बक्सर में मैट्रिक परीक्षा शुरू, 32 केंद्रों पर 32 हजार 734 परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा

कोविड प्रोटोकॉल का पालन
परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गई है. परीक्षार्थियों के लिए भी गाइड लाइन निर्धारित किया गया है. जिस गाइड लाइन के अनुसार परीक्षार्थी मास्क पहनकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर रहे हैं. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. साथ हीं वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि ले जाने पर प्रतिबंध है. परीक्षा के शौचालय, पेयजल व्यवस्था भी उपलब्ध कराया गया है. कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभिभावकों और परीक्षार्थियों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गई है. इस परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.