ETV Bharat / state

Love Story: संविधान निर्माता को साक्षी मानकर BF और GF हो गए एक दूजे के, शादी की खूब हो रही तारीफ

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 6:40 PM IST

बुधवार को छपरा के मीरपुर जुअरा गांव में एक शादी ऐसी भी हुई जिसमें दंपति ने संविधान को साक्षी मानकर एक दूसरे को अपना जीवन साथी मान लिया. इस अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में अनोखी शादी
छपरा में अनोखी शादी

छपरा सारण : बिहार के सारण में एक अनोखी शादी हुई है. यहां वर-वधू ने भगवान को साक्षी नहीं बल्कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को साक्षी मानकर प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे से अंतर्जातीय विवाह कर लिया. यह मामला अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गांव की है. जहां एक युवा जोड़े ने अनोखे तरीके से शादी कर लोगों के बीच एक मिसाल कायम की है. प्रेमी जोड़े स्वीटी भारती और अर्जुन कुमार को गांव के लोगों ने आशीवार्द दिया.

ये भी पढ़ें: Chapra News: छुप-छुपकर मिल रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी


रिश्तेदारों की मौजूदगी में शपथ पत्र पढ़कर एक दूजे के हुए: गांव में इस शादी को सही मायनों में प्रेमी युगल की दहेज मुक्त आदर्श विवाह के रूप में देखा जा रहा है. विवाह समारोह में प्रेमी युगल ने पुराने रीति रिवाज और विचारधारा से मुक्त होकर शादी की. प्रेमी युगल ने बारात में उपस्थित रिश्तेदारों की मौजूदगी में शपथ पत्र पढ़कर एक दूसरे को जीवन साथी स्वीकार किया. इस विवाह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. युवा जोड़े के इस प्रयास की खूब तारीफ हो रही है.

"हम लोग तर्कवादी है. विवाह एक ऐसा संस्कार है, इससे दो परिवार एक सूत्र में बंधते हैं. पहले विवाह संबंधी कोई भी निर्णय परिवार के बड़े बुजुर्ग करते थे. इसमें युवक-युवतियों का कोई भी दखल नहीं होता था, लेकिन आज परिस्थितियां बदल चुकी हैं. युवा जोड़े ने अनोखे तरीके से शादी कर लोगों के बीच एक मिसाल कायम की है" -राजेंद्र राय, पूर्व जिप अध्यक्ष व अध्यक्ष, जनहित फाउंडेशन

वर-बधू को लोगों ने दिया आशीर्वाद: युवा जोड़े स्वीटी भारती और अर्जुन कुमार ने गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में सभ्य समाज निर्माण मंच व जनहित फाउंडेशन ट्रस्ट के बैनर तले शादी करने के बाद सैकड़ों ग्रामीणों वर वधु को आशीर्वाद दिया. इस शादी में जनहित फाउंडेशन के अध्यक्ष सह पूर्व जिप अध्यक्ष राजेंद्र राय ने कहा कि शादी से दोनों काफी खुश हैं. पंडित अरविन्द उपाध्याय ने प्रेमी युगल की शादी संपन्न कराई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.