ETV Bharat / state

Chapra Crime: हथियार के बल पर CSP कर्मी से लूट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 7:49 AM IST

हथियार के बल पर CSP कर्मी से लूट
हथियार के बल पर CSP कर्मी से लूट

छपरा में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. ये लूट पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के सीएसपी कर्मी से हुई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है..

सारणः बिहार के सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर नहर के पास बाइकसवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सीमा देवी के सीएसपी कर्मी से 1 लाख 11 हजार रुपये लूट लिए और आराम से चलते बने. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Chapra Crime News: छपरा में बड़ी वारदात, SBI ATM काटकर 15 लाख की चोरी

1 लाख 11 हजार 2 सौ 40 रुपये की लूटः सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसआई अरुण कुमार और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सीएसपी कर्मी से लूट की जानकारी ली. लूट के संबंध में कर्मी टिंकू कुमार ने बताता की 1लाख 11 हजार 2 सौ 40 रुपये उसके बैग में रखा था, जो लेकर वो परसा थाना के शंकरडीह घर आ गया था. उसी राशि को लेकर देर शाम को बाइक से जा रहा था, तभी ये घटना हुई. फतेहपुर नहर के समीप दो बाइकसवार चार अपराधियों ने उसे रोक कर एक आर्म उसके चेहरे पर और एक पीठ पर सटा दिया. उसके बाद बैग लेकर लेकर फरार हो गए.

"1 लाख 11 हजार 2 सौ 40 रुपये मेरे बैग में रखा था. देर शाम शंकरडीह से पैसे लेकर जा रहा था. तभी फतेहपुर नहर के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा मुझे रोका गया. एक आर्म चेहरे पर और एक आर्म पीठ पर सटा दिया. उसके बाद मेरे कंधे पर टंगे पैसा वाले बैग को उतार कर फरार हो गए"- टिंकू कुमार, सीएसपी संचालक

मामले की जांच में जुटी पुलिसः थानाध्यक्ष ने सीएसपी संचालक पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष सीमा देवी के पति मनोहर कुमार से भी पूछताछ कर जनकारी ली है. पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष ने प्रखंड कार्यालय के समीप पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकालकर आगे की करवाई में जुटे है. सीएसपी कर्मी से भी पूछताछ चल रही है. लूट की घटना की सूचना पर सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार भी परसा पहुंचे और घटना की जानकारी ली. डीएसपी ने कर्मी टिंकू कुमार से भी पूछताछ की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.