Liquor Smuggling In Chapra: छपरा के भेल्दी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो कंटेनर से डेढ़ करोड़ की शराब बरामद

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 2:07 PM IST

सारण में करोड़ों की शराब जब्त

Chapra Crime छपरा में डेढ़ करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो कंटेनर से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है. पुलिस ने दोनों कंटेनर के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है.

छपरा: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्ण रूप से लागू है. लेकिन इसके बाद भी शराब की तस्कर जारी है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सारण जिले में भी उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने शारब की बड़ी खेप की बरामदगी की है. जिले में अबतक पकड़े गये शराब की खेप में ये सबसे बड़ी खेप है. शुक्रवार की सुबह छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाने के सराय बख्श गांव के पास पुलिस ने शराब जब्त किया है.

ये भी पढ़ें- Liquor Smuggling In Chapra: गोमती नगर एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

शराब लदा दो कंटेनर जब्त: जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के सराय बख्श गांव के पास भेल्थी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरेंद्र सिंह के लाइन होटल पर छापा मारा. जहां पर 2 कंटेनर खड़ा था. तलाशी लेने पर दोनों कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों कंटेनरो को जब्त कर भेल्दी थाने के सुपुर्द कर दिया है. उत्पाद विभाग की टीम और भेल्दी पुलिस मिलकर बरामद विदेशी शराब की गिनती में जुटी है.

चालक और खलासी गिरफ्तार: अभी तक 10 हजार लीटर से ज्यादा शराब की बरामदगी की बात की जा रही है. दोनों कंटेनर के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी होने पर मरहौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा भी भेल्दी थाने पहुंच गए हैं. पूछताछ कर रहे हैं कि शराब कहां से आई है और कहां जाना है. अभी तक इस मामले में कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. बरामद शराब की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. सारण जिले में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.