ETV Bharat / state

Chapra Crime: छपरा के मशरख में 1000 लीटर देसी शराब जब्त, मोबिल के गैलन में भरी थी दारू

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 7:46 PM IST

बिहार के छपरा में पुलिस ने शराब माफिया पर नकेल कस दी है. मशरख थाना क्षेत्र के सेमारी गांव में में छापेमारी के दौरान सैकड़ों लीटर शराब बरामद हुई है. तस्करों ने एक मोबिल के गैलन में ये शराब छिपाकर रखी थी. आरोपी मौके से भाग निकला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

छपरा : जैसे-जैसे होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे उत्पाद विभाग पुलिस और शराब माफिया के बीच में चूहे बिल्ली का खेल शुरू हो गया है. बिहार में अन्य राज्यों से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब की खेप बेधड़क लाई जा रही है. उत्पाद विभाग और पुलिस भी लगातार इनको पकड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. मशरख थाना क्षेत्र के निकुंभ सेमरी गांव में थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए मोबिल के गैलेन में 1000 हजार लीटर देशी शराब बरामद किया. वहीं, मौके से शराब धंधेबाज की कार और बाइक बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- Bagaha News: शराब के नशे में स्कूल पहुंचे HM गिरफ्तार, BDC की सूचना पर हुई कार्रवाई


एक हजार लीटर देसी दारू बरामद: मामले में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस बल की मौजूदगी कार्रवाई की गई. निकुंभ सेमरी गांव में छापेमारी करते हुए मोबिल के गैलेन में भरा एक हजार लीटर शराब बरामद किया गया है. साथ ही मौके से कार और बाइक भी बरामद हुई है. मौके से पुलिस चुंगल से फंसते देख शराब धंधेबाज जमादार अजय कुमार सिंह को गड्ढे में धक्का देकर फरार हो गया. जप्त की गयी कार और बाइक रोहित कुमार सिंह के नाम पर निबंधित हैं.

''सेमारी गांव में छापामार कार्रवाई की गई है. मोबिल के गैलन में 1000 लीटर शराब बरामद हुई है. इसमें कौन-कौन लोग लिप्त हैं पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने जब्त कार और बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही पूरा मामला सामने होगा''- राजेश चौधरी, थानाध्यक्ष, मशरक थाना


छापेमारी में कार और बाइक भी जब्त: मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है. कि शराब कहां से लायी गयी हैं और कौन कौन इसमें संलिप्त हैं. जप्त कार और बाइक को शराब से भरे गैलनों के साथ थाना परिसर लाया गया. जहां मौके पर पहुंचे मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने जांच पड़ताल की और मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया में लग गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.