ETV Bharat / state

Chapra Road Accident : शराब लदे स्कॉर्पियो ने ऑटो को मारी टक्कर, कई यात्री बुरी तरह जख्मी.. चालक गिरफ्तार

author img

By

Published : May 5, 2023, 10:26 AM IST

बिहार के छपरा में शराब से लदे स्कॉर्पियो ने एक ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो सवार कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उनलोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से शराब से लदे स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया और चालक को भी गिरफ्तार किया है. पढे़ं पूरी खबर...

छपरा से शराब लदा स्कॉर्पियो जब्त
छपरा से शराब लदा स्कॉर्पियो जब्त

छपरा: बिहार के छपरा में शराब से लदा स्कॉर्पियो जब्त (Scorpio Recovered In Chapra) हुआ है. भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार मोहल्ला स्थित सड़क पर अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने विपरीत दिशा से आती हुई एक ऑटो में टक्कर मार दिया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक शराब से लदे स्कॉर्पियो वाहन से ग्रामीणों से शराब की कई बोतलों को लूट भी लिया है.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Darbhanga: बोलेरो और ऑटो में जोरदार टक्कर, 2 की मौत.. 8 लोग घायल

गाड़ी में शराब देख लोगों में मची लूट: छपरा में शराब के नशे में चालक स्कॉर्पियो लेकर जा रहा था. इसी बीच एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया. तभी वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया. तब तक कई और ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो से शराब की बोतलों को भी लूट लिया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया.

घायल हुए लोगों की पहचान: इस सड़क हादसे में बुरी तरह से कई लोग जख्मी हुए हैं. जिनकी पहचान छपरा के रिविलगंज थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर इनई गांव निवासी अजय कुमार मांझी (चालक) के रुप में हुई है. इसके साथ ही विकास कुमार,वासुदेव कुमार एवं विवेक कुमार शामिल हैं.

शराब तस्कर गिरफ्तार: भगवान बाजार थाना की पुलिस ने काशी बाजार में सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची. जांच पड़ताल करने के बाद स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस तस्कर को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लेकर गई है. वहीं उससे पूछताछ भी की जाएगी कि वह शराब लेकर कहां से कहां जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.