ETV Bharat / state

छपरा: पूर्व विधायक की स्मृति में चिकित्सीय शिविर का आयोजन, 700 लोगों को दिया गया परामर्श

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 7:31 AM IST

सारण में मढ़ौरा के पूर्व विधायक यदुवंशी राय की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां दी गई.

शिविर
शिविर

सारण (छपरा): बिहार के सारण (Saran) जिले के छपरा में मढ़ौरा के पूर्व विधायक यदुवंशी राय (Former MLA Yaduvanshi Rai ) की 5वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसके साथ ही साथ एक चिकित्सा शिविर (Medical Camp) का आयोजन मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय के आवास पर किया गया. सर्वप्रथम यदुवंशी राय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एक श्रद्धांजलि सभा हुई. इस दौरान मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय (RJD MLA Jitendra Rai) ने कहा कि यदुवंशी राय समाज के सही मार्गदर्शक एवं वंचितों के मसीहा थे. उनके पथ पर चलकर और उनकी प्रेरणा से मैं समाज की सेवा कर रहा हूं.

इसे भी पढ़ें: बेगूसराय: होमियोपैथी मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

श्रद्धांजलि सभा के बाद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने एक विशाल चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में इस प्रकार का शिविर का आयोजन चल रहा है. यह आयोजन आगे भी निरंतर चलता रहेगा.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बेतिया: SSB ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

चिकित्सा शिविर में सभी रोगों जिनमें मुख्य रूप से हार्ट, किडनी, शुगर, बीपी, पेट, न्यूरो की पहचान की गई. इसके साथ ही इलाज के लिए उचित सलाह भी दी गई. इस शिविर में 700 लोगों का निबंधन किया गया था. जिन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया.

विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में डॉ हिमांशु कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रितेश कुमार, रेडियोलॉजी डॉक्टर दयाशंकर डॉ अली आतिर, डॉ अभय यादव, डॉ गौतम गांधी, डॉ आमिर रजा मदनी समेत कई चिकित्सक उपस्थित थे. इस अवसर पर लगभग 700 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया. इस दौरान साधारण मरीजों को दवाइयां और विटामिंस की दवाइयां नि:शुल्क रूप से दी गई.

गौरतलब है कि विधायक जितेंद्र राय अपने पिता की स्मृति में लगातार चिकित्सीय शिविर का आयोजन करते हैं. इसके पहले उन्होंने किडनी और कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए भी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था. कई कैंसर पीड़ित मरीजों के समस्त चिकित्सकीय इलाज की जिम्मेदारी भी ली थी.

'गांव और शहर में आज भी लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है. जागरूकता नहीं होने के कारण ही छोटी-छोटी बीमारी बड़े बीमारी का रूप धारण कर लेती है. हमलोग चाहते हैं कि लोगों को मुफ्त में दवाइयां मिल सके. हमलोग आगे भी कैंप लगाने का काम करेंगे. इस कैंप में जांच से लेकर दवाइयों का वितरण किया गया.' -जितेंद्र राय, राजद विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.