छपरा (मशरक): बनियापुर विधानसभा से टिकट कटने के बाद बीजेपी के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के समर्थकों ने मशरक के महेश छपरा गांव में ग्रामीण चौपाल लगाया. इस दौरान लोगों ने तारकेश्वर सिंह के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद की. समर्थकों ने उनको फूल माला-पहना कर भव्य स्वागत किया.
समर्थकों ने जताई नाराजगी
भाजपा से टिकट कटने पर समर्थकों ने नाराजगी जताते हुए बागी तेवर अपनाया. बता दें भाजपा के घटक दलों में वीआईपी के शामिल होने के बाद बनियापुर की सीट भी वीआईपी के खाते में चली गई है. जिसके बाद बनियापुर के कई प्रत्याशियों के चेहरे उतर गए हैं
'टिकट काटने में साजिश'
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए तारकेश्वर सिंह ने कहा कि आप निश्चित रहें जनता मेरा टिकट काटने में साजिश रचने वाले को समय पर जवाब देंगी. जनता सबकुछ समझ रही है. पार्टी ने भले ही टिकट नहीं दिया है. लेकिन आप लोगों के स्नेह ने मेरे आत्मविश्वास को काफी मजबूती प्रदान की है. मैं जनता का सेवक हूं. जनता का आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है. मैं जनादेश का पालन करूंगा.
नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा
पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने कहा कि आपने जो सम्मान और प्यार दिया है, उसका मैं शुक्रगुजार हूं. भाजपा कार्यसमिति की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए अभी भी आश्वस्त हूं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की. लेकिन स्थानीय सांसद की टिकट में हेर-फेर में भूमिका निभाने की बात कही. कार्यक्रम समाप्त कर पूर्व विधायक पटना रवाना हो गए.
भाजपा के प्रति आक्रोश
मौके पर पहुंचे समर्थकों में टिकट कटने पर भाजपा के प्रति आक्रोश देखा गया. वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विस चुनाव में पूर्व विधायक को एकजुट होकर विधानसभा भेजने के लिए सभी संकल्पित हैं. कार्यकर्ताओं ने सभा को सम्बोधित करते हुए एक सांसद पर टिकट काटने का आरोप लगाया. मौजूद समर्थकों ने अपना आक्रोश भी व्यक्त किया.