ETV Bharat / state

Chapra News: घर के पीछे इश्क लड़ा रहे प्रेमी युगल को बनाया बंधक, परिजनों ने करा दी जबरन शादी

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 10:40 PM IST

छपरा में घर के पीछे बातचीत कर रहे प्रेमी युगल को परिजनों ने पकड़ कर (forced marriage in chapra) जबरन शादी करा दी. प्रेमी युगल की जबरन शादी कराए जाने की जानकारी आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई. पढ़ें पूरी खबर

छपरा में प्रेमी युगल की शादी
छपरा में प्रेमी युगल की शादी

छपरा : 'प्यार बहुत बेसब्र होता है' ये कथन छपरा में हुए एक वाकये पर काफी सटीक बैठता है. यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने (lover couple taken hostage in chapra) उसके घर पहुंच गया. घर के पीछे दोनों इश्क लड़ा रहे थे. तभी प्रेमी युगल को परिजनों ने पकड़ लिया. परिजनों ने प्रेमी को बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की जबरन शादी करा दी.

ये भी पढ़ें : Bihar News: पूर्व मंत्री रविंद्र नाथ मिश्र को आजीवन कारावास, 33 साल पूर्व हत्या मामले में कोर्ट ने माना दोषी


प्रेमी युगल को देखने के लिए जुटी भीड़ : परसा थाना क्षेत्र के बलिगाव पंचायत स्थित भिखारी छपरा गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में पकड़े जाने पर प्रेमी युगल को देखने के लिए भीड़ जुट गई. प्रेम प्रसंग में शादी होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस संबंध में बताया जाता है कि भिखारी छपरा गांव में एक लड़की से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. प्रेमी युगल को परिजनों ने घर के पीछे एक साथ पकड़ लिया. परिजन और ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया. लड़की के परिजनों के सहयोग से ग्रामीणों ने बगैर ताम छाम के शादी कराने का निर्णय लिया.

छपरा में बढ़ रहा जबरन शादी का मामला: छपरा में प्रेमी युगल की जबरन शादी का मामला देखने को मिल रहा है. जिले में इस तरह की सातवीं घटना है. इस विवाह का इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, इस विवाह को देखने के सैकड़ों की सख्या में ग्रामीण जुट गए. इस प्रकार इस तरह के प्रेमी प्रेमिका के पकड़े जाने की घटना और स्थानीय लोगों के द्वारा विवाह करा देने की में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.