सारण: पब्लिक सेवा मोर्चा के नेतृत्व में घोरहट में किसानों के समर्थन में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली गयी. वहीं, ट्रैक्टर पर ही झंडा फहराया गया. यह मार्च घोरहट के किसानों द्वारा निकाला गया. जो पंचायत के मुख्य मार्ग से होते हुए फिर से घोरहट वापस लौट आया.
ट्रैक्टर पर किया गया झंडोत्तोलन
रैली निकालने के पहले पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा द्वारा ट्रैक्टर पर ही झंडोत्तोलन किया गया. जिसमें किसान एकता जिंदाबाद, काला कानून वापस लो का नारा गूंजता रहा. वहीं, वक्ताओं ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए झूठी पार्टी कहा.
मौके पर कई लोग मौजूद
वक्ताओं ने कहा कि हम किसान एक हैं और दिल्ली भी जाने को तैयार हैं. यह सरकार सिर्फ कॉरपोरेट की सरकार है, जो सिर्फ अमीरों को बढ़ावा देती है. केंद्र सरकार सिर्फ लोगों को आपस में लड़ाई करवाना जानती है. देश की हालत चौपट होते जा रही है. सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेगी तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.