ETV Bharat / state

Samastipur Double Murder : JDU के पूर्व विधायक रामबालक सिंह गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:06 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 8:22 PM IST

डबल मर्डर आरोपी जदयू पूर्व विधायक गिरफ्तार
डबल मर्डर आरोपी जदयू पूर्व विधायक गिरफ्तार

समस्तीपुर में पिछले महीने पूर्व मुखिया और उसके मुंशी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी विभूतिपुर के पूर्व जेडीयू विधायक रामबालक सिंह को गिरफ्तार (double murder accused JDU former MLA arrested )कर लिया गया है. इनकी गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले इसी मामले में आरोपी इनके भाई लाल बाबू प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था.

डबल मर्डर आरोपी जदयू पूर्व विधायक गिरफ्तार

सारण: बिहार के छपरा से पुलिस ने एक पूर्व विधायक को हत्या मामले में गिरफ्तार (Former JDU MLA Rambalak Singh arrested ) किया. गिरफ्तारआरोपी समस्तीपुर के विभूतिपुर विधानसभा से जदयू के विधायक रह चुके हैं. पूर्व विधायक रामबालक सिंह पर दोहरे हत्या का आरोप है. पिछले महीने समस्तीपुर के विभूतिपुर सिंघिया बुजुर्ग के पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी सत्यनरायण सिंह की हत्या का इनपर आरोप है. बताया जाता है कि पूर्व विधायक नेपाल भागने की फिरा में थे. तभी पुलिस की स्पेशल टीम ने उन्हें धर दबोचा.

ये भी पढ़ेंः Samastipur Crime News: डबल मर्डर कांड का खुलासा, JDU के पूर्व विधायक का भाई गिरफ्तार

नेपाल भागने की फिराक में था पूर्व विधायकः पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह ने शूटर हायर कर विभूतिपुर के सिंघिया बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह की हत्या कराई थी. कुछ दिनों पहले ही लाल बाबू की गिरफ्तारी के बाद समस्तीपुर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया था. इसके बाद से रामबालक सिंह की गिरफ्तार के लिए पुलिस सक्रिय हो गई थी. गुरुवार को छपरा स्टेशन से उन्हें नेपाल भागने के दौरान गिरफ्तार किया गया है.

पिछले महीने हुई थी पूर्व मुखिया और उसके मुंशी की हत्याः समस्तीपुर में पिछले महीने पूर्व मुखिया और उसके मुंशी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में विभूतिपुर से जेडीयू के पूर्व विधायक और उसके भाई का नाम इस दोहरे हत्या में सामने आया था. उसके बाद गाजियाबाद से पूर्व विधायक के भाई लाल बाबू प्रसाद को गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि पूर्व मुखिया के पास रामबालक सिंह का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो था. इसी कारण पूर्व विधायक ने हत्या करवाई है.

छपरा में हत्यारोपी पूर्व विधायक को छपरा जीआरपी ने ट्रेन से गिरफ्तार किया है. जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह को छपरा से चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया गया. जीआरपी की टीम ने दिल्ली से आ रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है और छपरा जीआरपी में रखा गया है. पूर्व विधायक ने गिरफ्तार होने के बाद अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और इसे सिरे से खारिज किया है.

पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने कहा कि वह दिल्ली से इसीलिए चले हैं कि वह हत्याकांड में आरोपी बनाए गए हैं और कोर्ट में सरेंडर करने के लिए वह रोसड़ा जा रहे थे. उन्होंने कहा कि वह घटना के दिन वहां मौजूद नहीं थे और वह एक शादी समारोह में गए हुए थे. इसके बावजूद उन्हें एक साजिश के तहत आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर राजनीति छोड़ देने का दबाव बनाया जा रहा है. इसको लेकर ऐसी साजिश रची गई है.


"मैं दिल्ली से इसीलिए चले हैं कि वह हत्याकांड में आरोपी बनाए गए हैं और कोर्ट में सरेंडर करने के लिए वह रोसड़ा जा रहे थे. मैं घटना के दिन वहां मौजूद नहीं था और एक शादी समारोह में गया हुया था. इसके बावजूद मुझे एक साजिश के तहत आरोपी बनाया गया है. मेरे ऊपर राजनीति छोड़ देने का दबाव बनाया जा रहा है. इसको लेकर ऐसी साजिश रची गई है"-रामबालक सिंह, पूर्व विधायक

Last Updated :Mar 9, 2023, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.