ETV Bharat / state

Chapra News: एनजीटी की सख्ती के चलते गली-गली घूमे DM, खनुआ नाले के ऊपर बनी दुकानों का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 2:20 PM IST

DM ने खनुआ नाले पर दुकानों का निरीक्षण
DM ने खनुआ नाले पर दुकानों का निरीक्षण

बिहार के छपरा में खनुआ नाला पर कई अवैध दुकानों को हटाने के लिए डीएम अमन समीर ने निरीक्षण किया. वे आज रविवार को इस निरीक्षण के दौरान अपने कई अधिकारियों के साथ अंत तक घुमकर निरीक्षण किए. इस मामले में पहले भी एनजीटी की ओर से कार्रवाई करने की मांग की गई थी. उस समय भी खनुआ नाला के जीर्णोद्धार करने वाली कंपनी बुड़को के लोग भी मौजूद रहे. पढे़ं पूरी खबर...

DM ने खनुआ नाले पर दुकानों का निरीक्षण

छपरा: बिहार के छपरा में जिलाधिकारी ने खनुआ नाला का निरीक्षण (Khanua Nala Inspection In Chapra) किया. डीएम अमन समीर ने आज रविवार को अपनी पूरी टीम के साथ शहर के सड़कों पर उतरे. उन्होंने शहर के मोना चौक से साढ़ा ओवरब्रिज खनुआ नाला के उपर बने कई दुकानों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के साथ खनुआ नाला का जीर्णोद्धार करने वाली एजेंसी बुडको के भी अधिकारी और जिला प्रशासन की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही.

ये भी पढ़ें- Buxar Farmer Compensation:'किसानों को 2013-14 नहीं बल्कि साल 2021 की दर से मिलता है मुआवजा, कुछ लोग कर रहे दिग्भ्रमित'

अवैध दुकानों को तोड़ने का आदेश: जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सड़कों पर उतरकर पूरे खनुआ नाला पर बने दुकानों का निरीक्षण किया. वे आज पूरे शहर के मुख्य सड़कों पर से लेकर आसपास के कई गलियों में भी दुकानों का निरीक्षण किया. वे ऐसे ही खनुआ नाला के आखिरी पॉइंट करीमचक तक चले गए. उनके साथ अधिकारियों के साथ ही भारी-भरकम फौज भी थी. इससे इलाके में लोगों के द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि एनजीटी के आदेशों के अनुरूप एक बार फिर कार्रवाई शुरू होगी. यहां पर बाकी बचे 186 दुकानों पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा.

पहले भी हुई कार्रवाई: गौरतलब है कि एनजीटी ने खनुआ नाला पर बने 286 दुकानों को हटाने का आदेश जिला प्रशासन को दिया था. पहले के जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लगभग एक सौ दुकानों को हटा दिया था. बाकी बचे 186 दुकानों उस समय रह गए थे. जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे का तबादला कर दिया गया था. उनके जगह नए जिलाधिकारी राजेश मीणा ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसपर एनजीटी ने जिला प्रशासन को आदेश का अनुपालन नहीं करने के मामले में कड़ी टिप्पणी भी की थी. उसी समय जिलाधिकारी राजेश मीणा का भी तबादला कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.