ETV Bharat / state

घर से बुलाकर चौकीदार के भाई को अपराधियों ने पेट में घोंपा चाकू, गंभीर स्थिति में पटना रेफर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 10:34 PM IST

छपरा में चाकूबाजी
छपरा में चाकूबाजी

Stabbing In Chapra: छपरा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बुधवार को अपराधियों ने चौकीदार के भाई को चाकू गोदकर घायल कर दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़े पूरी खबर.

छपरा (सारण): बिहार के छपरा में अपराधी बेखौफ हो गये है. अपराधियों ने चौकीदार के भाई को चाकू घोंप गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना से इलाके में दहशत है. सदर अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया.

छपरा में युवक को अपराधियों ने घोंपा चाकू: जख्मी की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के आता नगर गांव निवासी द्वारिका मांझी का 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार मांझी के रूप में की गई है. इसुआपुर थाना क्षेत्र के आता नगर गांव के चौकीदार संतोष मांझी का भाई है. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में घायल के भाई चौकीदार संतोष कुमार मांझी ने बताया कि घर के बगल के ही कुछ लोगों से विवाद चला आ रहा था.

"घर के बगल के ही कुछ लोगों से विवाद चला आ रहा था. भाई को उन लोगों ने बुलाया और गेहूं के खेत में ले जाकर उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके पेट में चाकू घोंप दिया. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये." -संतोष कुमार मांझी, भाई

पीएमसीएच रेफर: विवाद को लेकर पिछले कुछ दिनों से हमलोगों के परिवारों को भी धमकी भी दी जा रही थी. वे लोग उसे बुला रहे थे, लेकिन वह नहीं गया तो उसके भाई को उन लोगों ने बुलाया और गेहूं के खेत में ले जाकर उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके पेट में चाकू घोंप दिया. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटनास्थल पर पहुंचकर अपने भाई को उठाकर लाये. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें

सारण: डिलीवरी ब्वॉय को चाकू मारकर अपराधियों ने किया घायल, जनरल स्टोर में की तोड़फोड़

Saran Crime News: मादक पदार्थ बेचने से मना करने पर युवक को चाकू से गोदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.