ETV Bharat / state

Saran Crime News: मादक पदार्थ बेचने से मना करने पर युवक को चाकू से गोदा

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 10:22 PM IST

छपरा में बदमाशों ने एक युवक को चाकू गोद (Criminal Stabbed Youth in chapra) दिया. युवक ने मादक पदार्थ बेचने का विरोध किया था. जिससे नाराज अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने युवक को चाकू गोदकर घायल कर दिया. घायल युवक का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

छपरा में बदमाशों ने एक युवक को चाकू मार दिया
छपरा में बदमाशों ने एक युवक को चाकू मार दिया

सारण: बिहार के सारण में एक युवक को चाकू गोदकर घायल (Crime in Saran) करने का मामला सामने आया है. छपरा में मादक पदार्थ बेचने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी नशीला पदार्थ बेचने का विरोध करने के कारण लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आज छपरा में हुआ. जिसमें अपराधियों ने एक व्यक्ति को चाकू गोदकर बुरी तरह से घायल कर दिया. युवक को गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) पहुंचाया गया है. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दिया है और बराबर निगरानी रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- ड्राइवर पर हमले के दौरान बेकाबू ट्रक पलटा, वाहन मालिक की मौत, बाल-बाल बचा चालक

मिली जानकारी के अनुसार, आज अपराधियों ने रितेश नामक एक युवक को जगदम कॉलेज ढ़ाला के पास घेरकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. युवक लहूलुहान होकर बीच सड़क पर ही गिर गया. उसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो वे भागे-भागे छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. घायल युवक छपरा के कटरा इलाके का रहने वाला है और वहीं पर कुछ युवकों द्वारा मादक पदार्थ बेचे जाने का उसने विरोध किया था.

घायल युवक के पिता ने बताया कि उसके बेटे ने इन अपराधियों को मादक पदार्थ बेचने से मना किया था तो उन लोग ने कहा था कि हम-तुम को जान से मार देंगे. उसके बाद आज उन अपराधियों ने मेरे पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया जिससे मेरे पुत्र की जान तो बच गई है लेकिन अपराधियों के द्वारा इस कार्रवाई से पूरे परिवार के लोग में दहशत है. इस घटना की जानकारी भगवान का थाना को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- छपराः बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गड्ढे में गिरी यात्रियों से भरी बस

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.