ETV Bharat / state

हवाई चप्पल पहनने वालों को मिल रही है हवाई जहाज में बैठने की सुविधा- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 11:10 AM IST

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने केंद्रीय बजट और बिहार के बजट को विकास के लिए प्रतिबद्ध बताया और कहा कि हवाई चप्पल पहनने वालों को भी आज हवाई जहाज में बैठने की सुविधा मिल रही है.

सारणः छपरा के परिसदन में महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने केंद्रीय बजट और बिहार बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान विपक्षी पार्टियों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि वह अपना देखने का नजरिया बदल दें. देश का आम बजट और बिहार का बजट पूरी तरह से विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी धन्यवाद देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- तीन नए कानून कृषि के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधारः जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

जंगलराज के चलते वीरानी छाई है
उन्होंने कहा कि बिहार में विशेष कर छपरा में जो मढ़ौरा कभी औद्योगिक नगरी हुआ करती थी. आज वहां वीरानी छाई हुई है. मॉर्टन फैक्ट्री, सारण इंजीनियरिंग और चीनी मिल पूरी तरह से बंद हो चुकी है. अब उनके सिर्फ अवशेष ही दिखाई पड़ते हैं. यह जंगलराज के समय पर हुआ. इस बजट में उन औद्योगिक इकाइयों को फिर से चालू करने पर विचार किया जा रहा है. उस समय की यह फैक्ट्रियां कभी अपने शबाब पर थी. लेकिन, जंगलराज ने इन फैक्ट्रियों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के सवालों पर कृषि मंत्री का जवाब-नेता प्रतिपक्ष के सूझ-बूझ पर मुझे कुछ नहीं कहना

हवाई जहाज में बैठने की मिल रही है सुविधा
उन्होंने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वालों को भी हवाई जहाज में बैठने की सुविधा मिल रही है. बिहार के कई हवाई अड्डे को उन्नत किया जा रहा है. इसके साथ ही छपरा हवाई अड्डे पर भी आने वाले समय में हवाई यातायात की सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना और सात निश्चय योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता और गड़बड़ी के आरोप पर उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक कार्रवाई हो रही है. गड़बड़ी करने वाले को सरकार बख्शने के मूड में नहीं है. उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है और जरूरत पड़ने पर उन्हें जेल भी भेजा जा रहा है. कई मुखिया की कुर्सी भी गयी है और उन पर वित्तीय अनियमिता और अन्य गड़बड़ियों को लेकर मुकदमा भी चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.