ETV Bharat / state

Saran News: सारण में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, 66 ट्रक जब्त, 2.5 करोड़ का किया गया जुर्माना

author img

By

Published : May 19, 2023, 6:08 PM IST

सारण में जिलाधीकारी और एसपी ने अवैध बालू खनन करने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 41 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 66 ओवरलोड ट्रक को जब्त किया है. जिला प्रशासन जिले में बालू के अवैध खनन को लेकर सख्त है. पुलिस ने 2.5 करोड़ राशि का जुर्माना किया है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई
सारण में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई

सारण: बिहार के सारण में अवैध खनन भंडारण (Illegal Sand Mining in Saran) पर रोक को लेकर के जिला प्रशासन ने जबरदस्त एक्शन दिखाया. सारण जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के संयुक्त नेतृत्व में कार्रवाई की गयी है. छह छापेमारी दल का गठन कर अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 41 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही 66 ओवरलोड ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने करीब 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला है.

ये भी पढ़ें: सारण में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, भारी मात्रा में बालू जब्त

2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला: छापेमारी से अवैध बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. इस छापेमारी में कुल 10 प्राथमिकी दर्ज की गई और 41 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. कुल 66 अवैध ओवरलोडेड वाहनों को जब्त किया गया. जिसपर खनन विभाग के द्वारा लगभग 01 करोड़ 25 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. 66 जब्त वाहनों में कुल 33.157 घनफीट अवैध पीला बालू जब्त किया गया है. परिवहन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा कुल 103 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 98 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है.

छह छापेमारी दल का गठन: बालू के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध जिला प्रशासन नियमित रूप से कार्रवाई कर रही है. नियमित रूप से विशेष अभियान चलाकर भी अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में कुल छह छापेमारी दल का गठन कर अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध कार्रवाई की गई.

बालू माफिया में दहशत: अवैध अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध कार्रवाई से माफिया में दहशत में हैं. इस छापेमारी अभियान में 25 थाने के पुलिस बल शामिल थे. पुलिस ने यह कार्रवाई कटसा मोड़, मधुकॉन कैम्प, शिववचन चौक, राजापट्टी चौक, चिरांद रोड और मैथवलिया चौक पर छापेमारी की गई. छापेमारी में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त जिलों के सभी अनुमंडल पदाधिकारी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.