सारण में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, 11 ट्रक और 6 बाइक के साथ 39 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 8:10 PM IST

छपरा में अवैध बालू खनन जारी

छपरा में अवैध बालू खनन करने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की (Major Action On Illegal Sand Mining in Saran) ही है. 39 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 11 ट्रक और 6 बाइक जब्त हुआ है. जिला प्रशासन जिले में बालू के अवैध खनन को लेकर सख्त है. भोजपुर और सारण के जिलाधिकारियों ने बॉर्डर एरिया पर बालू माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण: बिहार के सारण में बिहार सरकार के आदेश अनुसार अवैध खनन भंडारण (Illegal Sand Mining in Saran) पर रोक को लेकर के जिला प्रशासन ने शक्ति दिखाना शुरू कर दिया है. सारण जिला प्रशासन और भोजपुर के जिला प्रशासन के द्वारा आज संयुक्त रूप से बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है. पुलिस ने 39 लोग को गिरफ्तार करने के साथ ही 11 ट्रक और 6 बाइक जब्त किया है. गौरतलब है कि सरकार के द्वारा 27 मई से लाल बालू के खनन को लेकर 3 महीने तक के लिए पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. जिसके बाद लाल बालू खनन को सरकारी स्तर पर रोक दी गई है. उसके बावजूद भी जगह-जगह सारण और भोजपुर के क्षेत्रों में अवैध बालू खनन कर उसका अवैध भंडारण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हकीकत: 1 जून से बालू खनन बंद फिर भी हजारों लोडेड ट्रकों से हो रहा परिवहन, पुलिस प्रशासन मौन

बालू माफियाओं पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई : जिसके बाद सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा (Saran DM Rajesh Meena), पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार और भोजपुर के जिलाधिकारी सहित तमाम आला अधिकारी और पुलिस बल के साथ आरा छपरा पुल के नीचे दियारा क्षेत्रों में हो रहे अवैध भंडारण को लेकर छापेमारी की गई. जहां पर तमाम लाल बालू के अवैध खनन के खेल को बंद करने के लिए जिला प्रशासन ने उनके बालू भरे ट्रक को जब्त कर लिया और उन पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही यह भंडारण कहां से होता है, इसकी जांच भी की जाएगी और वैसे अवैध भंडारण करने वाले व्यवसायियों के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

39 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : आपको बता दें कि बालू के खनन पर पाबंदी लगने से इन दिनों बालू की कीमत आसमान छूने लगी है. जिससे आम लोगों के लिए घर बनाने पर काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस व्यवसाय में लगे वाहनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन मालिकों को वाहन की किस्तों को चुकाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो आज सरकार से लेकर आम लोगों तक लाल बालू की अति आवश्यक कार्य इसी बालू पर टिका हुआ है. सरकार के द्वारा कभी नीलामी के लेकर तो कभी एनजीटी के कहने पर बालू खनन रोक दिया जाता है. जिससे तमाम लोग लाल बालू की बढ़ती कीमत से परेशान हैं. अगर जल्द इसका निदान नहीं हुआ तो लोगों को अपने मकान बनाने में काफी ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है.

'आज यहा अवैध माइनिंग को लेकर कार्रवाई की गई है. जिसमें छपरा-आरा ब्रिज है. उसके पास के इलाके में अवैध खनन का पता चला है. सूचना मिली थी कि यहां पर अवैध बालू का मूमवेंट जारी है. सूचना के आधार पर हमलोगों ने यहां पर कार्रवाई किया है. प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बालू को सीज भी किया जा रहा है.' - राजेश मीणा, जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें- सारण में धावा दल ने 10 लाख रुपये कीमत के बालू सहित 55 ट्रकों को किया जब्त

ये भी पढ़ें- बांका के शंभूगज गांव में ट्रैक्टर समेत 2 बालू तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.