ETV Bharat / state

छपरा में निजी क्लीनिक की मनमानी, मासूम को एक्सपायर इंजेक्शन लगाने से मना करने पर किया प्रताड़ित

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 5:42 PM IST

छपरा में निजी क्लीनिक (Private Clinics in Chapra) में इलाज के नाम पर जान से खिलवाड़ का मामला सामने आया है. एक बच्ची को एक्सपायर की हुई सुई लगाई जा रही थी. परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो डॉक्टर और कंपाउंडर मासूम के पिता से उलझ गए. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में एक निजी क्लीनिक की मनमानी
सारण में एक निजी क्लीनिक की मनमानी

सारण: बिहार के सारण में एक निजी क्लीनिक की मनमानी (Arbitrariness of a Private Clinic in Saran) का मामला सामने आया है. छपरा के एक निजी क्लीनिक में छोटी बच्ची को एक्सपायरी इंजेक्शन लगाया जा रहा था. इस घटना का जब बच्चे के पिता ने विरोध किया तो डॉक्टर, कंपाउंडर मिलकर परिजनों को ही डांटने लगे. यह घटना शहर के निजी क्लीनिक की बताई जा रही है. बच्ची के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि वह अपनी बेटी जो डेढ साल की है उसे इंजेक्शन लगाने के लिए क्लिनिक ले गए थे. जहां एक्सपायर डेट की सूई लगाई जा रही थी.

ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस सप्ताह समारोह 2022: पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने संदेश देने वाले बनाए सुंदर चित्र

मिली जानकारी के अनुसार, कम्पाउंडर बच्ची को जब इंजेक्शन लगाने जा रहा था तो बच्ची के पिता ने इसके रैपर पर एक्सपायरी डेट देखा और उसने कंपाउंडर से इस बात की शिकायत की. कंपाउंडर ने कहा कि एक्सपायर होने के बाद भी उसको दिया जा सकता है. उसके बाद बच्ची के पिता ने इसके लिए डॉक्टर से संपर्क किया तो डॉक्टर ने भी वही जवाब दिया. विरोध करने पर डॉक्टर और कंपाउंडर दोनों ही परिजन से ही झगड़ा करने लगे. डॉक्टर ने बच्ची के पिता को डांटते हुए कहा कि एक्सपायर होने के बाद भी यह सुई दी जा सकती है.

रैपर पर जबकि जनवरी 22 एक्सपायरी डेट लिखा हुआ था. इसके बाद पीड़ित बच्ची के पिता ने सिविल सर्जन और सारण एसपी संतोष कुमार को मामले की जांच करने के लिए आवेदन पत्र सौंपा है. गौरतलब है कि छपरा में स्वास्थ्य सेवाओं में इस तरह की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है. इस तरह की घटना अक्सर यहां देखने को मिलती है.

ये भी पढ़ें- ड्राइवर पर हमले के दौरान बेकाबू ट्रक पलटा, वाहन मालिक की मौत, बाल-बाल बचा चालक

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.