ETV Bharat / state

छपरा : सड़क दुर्घटना में मौत के बाद लोगों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 10:04 AM IST

छपरा के खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया. उग्र लोगों ने बाद में सड़क जाम कर खूब प्रदर्शन किया.

छपरा वाहन दुर्घटना

सारण: छपरा के खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोग काफी उत्तेजित हो गए. लोगों ने छपरा-मर्हौरा और मशरख सड़क जाम कर दिया. साथ ही, बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

छपरा न्यूज, छपरा सड़क दुर्घटना, सारण लेटेस्ट न्यूज, chhapra road accident
दुर्घटना के बाद प्रदर्शन करते लोग

बाइक पर चढ़ा ट्रक का अगला चक्का
मृतक की शिनाख्त मेहियद्दीन के रूप में हुई है. वह खैरा थाना क्षेत्र के बागरा गांव का निवासी था. वह अपने किसी काम से छपरा जा रहा था. तभी उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक ने मेहियद्दीन के बाइक को धक्का मार दिया. टक्कर में ट्रक का अगला चक्का बाइक पर चढ़ गया. जिससे मेहियद्दीन बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी.

छपरा सड़क दुर्घटना में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर

परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग
गुस्साए लोगों ने छपरा-मर्हौरा और मशरख सड़क जाम कर दिया. साथ ही, बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मर्हौरा और मशरख रोड पर यातायात का काफी दबाब बना रहता है. ऐसे में पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों से जाम हटाने की अपील की. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की.

छपरा न्यूज, छपरा सड़क दुर्घटना, सारण लेटेस्ट न्यूज, chhapra road accident
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस
Intro:वाहन दुर्घटना के बाद सड़क जाम।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट ।छ्परा के खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौंक पर एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल पर सवार को कुचल दिया। घायल व्यक्ति को स्थानीय निवासियों ने आनन-फानन मे अस्पताल पहुचाया।इसी दौरान रास्ते मे ही घायल की मौत हो गयी। इसके बाद स्थानीय लोग काफ़ी उतेजित हो गये ।और बीच सडक पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।


Body: प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के बागरा गाव निवासी।मेहियद्दींन अपने किसी कार्य से छ्परा जा रहे थे।तभी विपरित दिशा से आ रहे एक ट्रक ने मृतक के बाईक को धक्का मार दिया।जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गया।इस टक्कर मे उनकी बाईक पर ट्रक का अगला चक्का चढ़ गया।जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गये।इस टक्कर मे मृतक के दोनो पैर बुरी तरह सेक्षतिग्रस्त हो गया।इसे देख कर ग्रमीण काफ़ी आक्रोशित हो गये।और सडक जाम कर दिया।


Conclusion:वही इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर देने से छ्परा मर्हौरा और छ्परा मशरख रोड को जाम कर दिया।जिसके कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई ।गौरतलब हैकि छ्परा के खैरा थाना क्षेत्र में मे इसी कृष्णा चौंक से मर्हौरा और मशरख का रास्ता अलग होता है।और इस सडक पर यातायात का काफ़ी दबाब बना रह्ता हैं ।घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना घटना स्थल पर पहुचा।और सड़क जाम कर रहे लोगों से जाम हटाने की अपील की।लेकिन स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की माग की। बाईट स्थानीय लोगों की ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.