ETV Bharat / state

सारणः दिन में ADG ने पुलिस को क्राइम कंट्रोल का पढ़ाया पाठ, शाम को अपराधियों ने लूट लिए 5 लाख

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 5:08 PM IST

saran
saran

बिहार में अपराधी लगातार बेलागाम हो रहे हैं. पुलिस मुख्यालय से एडीजी सारण जिले में एक थाने का निरीक्षण करते हैं. उनके साथ डीआईजी, एसपी, डीएसपी सहित पूरा पुलिस महकमा होता है. एडीजी के निकलते ही अपराधी उसी थाना क्षेत्र में लूट की बड़ी घटना को अंजाम (Loot In Saran ) देते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

छपराः बिहार के सारण जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिन में एडीजी सुनील कुमार ने गरखा थाना का निरीक्षण किया और अपराध पर अंकुश लगाने का आदेश (ADG Sunil Kumar Inspected Garkha Thana In Saran) दिया. वहीं शाम को अपराधी लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे देते हैं. अपराधियों ने गरखा थाना क्षेत्र के चिन्तामनगंज इलाके में फ्लिपकार्ट कंपनी के कार्यालय पर धावा बोल दिया. चार की संख्या में बाइक सवार अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फ्लिपकार्ट कार्यालय से 5 लाख लूट (5 Lakh Loot In Flipkart office At Saran) कर चलते बने.

पढ़ें- सारण में फ्लिपकार्ट एजेंसी से पांच लाख कैश लूट, सामान भी ले भागे बदमाश

मौके पर देर से पहुंची पुलिसः घटना के काफी समय बाद गरखा पुलिस मौके पर पहुंची. फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना के काफी समय बाद पुलिस पहुंची. वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए फ्लिपकार्ट कार्यालय और आसपाल लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है. फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

एडीजी ने कहा समय से केसों का करें निष्पादनः एडीजी सुनील कुमार ने घंटों गरखा थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एडीजी ने कांडों के त्वरित निष्पादन, शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने, नियमित रूप से गश्ती और वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. एडीजी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि निरीक्षण के दौराम अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी कांडों का समय से निष्पादन करें. शराबबंदी को गंभीरता से लागू करायें. मौके सारण डीआईजी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, डीएसपी मुख्यालय सौरव जायसवाल, डीएसपी टाउन मुनेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

पढ़ें: सिवान में ग्रामीण बैंक से 26 लाख की लूट, प्रत्यक्षदर्शी महिला ने कहा- 'अपराधी बोले चुपचाप बैठो, नहीं तो..'

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.