ETV Bharat / state

सारण: हत्या के आरोपी ने हाजत में की खुदकुशी की कोशिश, गंभीर हालत में PMCH रेफर

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 12:46 PM IST

नाबालिग की हत्या का आरोपी फिरोज नट से अभी पुलिस करती, इससे पहले ही मंगलवार की देर रात उसने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

आरोपी ने हाजत में की खुदकुशी की कोशिश

सारण: रिविलगंज थाना क्षेत्र के गौतम स्थान बिंद टोली गांव से अपहरण कर दो नाबालिग की हत्या करने वाले आरोपी ने मंगलवार की देर रात हाजत में आत्महत्या करने की कोशिश की. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल छपरा भर्ती कराया गया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

बता दें कि दो अपराधियों ने बिंद टोली गांव से दो नाबालिग का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. सारण पुलिस ने एक अपराधी फिरोज नट को उसके रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार कर लिया था. अभी पूछताछ करना बाकी ही था कि मंगलवार की रात उसने हाजत में ब्लेड से गला काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इस घटना के बाद रिविलगंज पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

जानकारी देते सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार

ये भी पढ़ें- भोजपुर में अवैध खननः कब रुकेगा सोन में सुनहरे बालू का 'काला कारोबार'?

अन्य अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक अपराधी मांझी थाना क्षेत्र के तकिया गांव का निवासी है. इसी बीच पुलिस ने अपहृत दूसरी बच्ची का शव सोंधी नदी किनारे से बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं. मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक ने एक्सपर्ट की सहायता से दो स्केच जारी किया था, जिसमें से एक पहचान फिरोज नट के रूप में हुई थी. अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.

Intro:SLUG:-TH MURDERER ATTEMPTED SUICIDE IN HAJAT ITSELF
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-रिविलगंज थाना क्षेत्र के गौतम स्थान बिंद टोली गांव से दो नाबालिग बच्चियों का अपहरण के बाद हत्या कर दिए जाने के मामलें में स्थानीय पुलिस द्वारा एक अरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अभी पूछताछ करना बाकी ही था कि हाजत में ही मंगलवार की देर रात को अपराधी ने आत्महत्या का प्रयास किया है जिससे रिविलगंज पुलिस प्रशासन पर ही सवालिया निशान खड़ा हो गया है.






Body:नाबालिग बच्चियों की हत्या के आरोप में रिविलगंज पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र के तकियां गांव निवासी फ़िरोज़ नट को रिविलगंज थाना क्षेत्र के गौतम स्थान रेलवे ढाला के नजदीक उसके सम्बंधी के घर से गिरफ्तार कर पूछताछ करने के लिए हाजत में रखा गया था इसी बीच दूसरे दिन अपहृत दूसरी बच्ची का शव सोंधी नदी किनारे से ही पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं.

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकली बच्चियों के बताये अनुसार सारण के पुलिस अधीक्षक ने एक्सपर्ट की सहायता से दो स्केच जारी किया था, जिसमें से एक हत्यारोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर ली थी जिसकी पुष्टि स्केच ने कर दी हैं. वहीं दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई हैं.








Conclusion:मंगलवार की देर रात को रिविलगंज थाना हाजत में हत्या के आरोपी फ़िरोज़ नट ने ब्लेड से अपना गला रेत कर आत्महत्या का प्रयास किया था जिसको पुलिस ने सदर अस्पताल छपरा ले जाकर इलाज कराया हैं लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने उपचार करने के बाद स्थिति को गंभीरता को देखते ह
हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है.

Byte:-डॉ राकेश कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल, छपरा

वही इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया हैं कि आख़िर हाजत में आरोपी के पास ब्लेड कहां से आया और किसके द्वारा उस तक पहुंचाया गया हैं हालांकि इस मामलें में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही हैं.





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.