ETV Bharat / state

छपरा के मशरख में मतदाताओं को रुपए बांट रहा था उम्मीदवार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 2:14 PM IST

बिहार में नगर निकाय चुनाव 2022 (Bihar Nagar Nigam Election 2022) को लेकर दूसरे चरण का मतदान हुआ. मतदान के दौरान कई जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की खबर सामने आई, तो वहीं कुछ जगहों से मतदान के दौरान प्रत्याशी के द्वारा रुपए बांटने की भी सूचना मिली. इसी क्रम में छपरा में एक प्रत्याशी को रुपए बांटने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानिए क्या है पूरा मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat

मतदाताओं को रुपए बांट रहा था उम्मीदवार

सारण: बिहार के छपरा में मतदान के दौरान एक प्रत्याशी पर रुपये बांटने का आरोप (Accusation of distributing money on candidate) लगा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी मुसहर टोली गांव के पास एक शख्स को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar Nagar Nigam Election 2022: तेजस्वी ने किया मतदान, बोले-पटना को सुंदर बनाने के लिए करें वोट

मतदाताओं को पैसे दे रहा था उम्मीदवार: बिहार के 23 जिलों की 136 नगर निकायों के लिए निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ. जिसमें 61 लाख 94 हजार 826 मतदाता 11 हजार 127 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. वहीं वोटिंग को लेकर तमाम जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बावजूद एक उम्मीदवार के मतदाताओं को पैसै देने की घटना हैरान करने वाली है. हालांकि मुख्य पार्षद प्रत्याशी नलीन कुमार उ र्फ जेपी की सूचना पर पुलिस ने दोषी उम्मीदवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में दिख रहा मशरक प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख ललन महतो बताया जा रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो और उसके साथ किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं करता है.

लगातार बढ़ रही है ऐसी घटनाएं: बिहार में मतदान के दौरान वोट के बदले नोट का चलन तेजी से बढ़ रहा है. प्रत्याशी चुनाव से ठीक पहले मतदाताओ के पैसों और कपड़ों का प्रलोभन देकर उसका मत अपने पक्ष में करवा लेते हैं. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियों में पूर्व उप प्रमुख ललन महतो मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं के बीच पैसे बांट रहा था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Nagar Nikay Chunav: मंत्री तेजप्रताप यादव ने डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.