ETV Bharat / state

Chapra News: अभाविप के कार्यकर्ताओं ने JPU के कुलपति का किया घेराव, सत्र नियमित करने की मांग

author img

By

Published : Aug 2, 2023, 6:45 PM IST

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया. वे सत्र नियमित करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान विवि में अफरातफरी का माहौल रहा. कुलपति ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, मगर वे अपनी मांगों पर डटे थे. बाद में कुलपति ने छात्रों की मांगों के मद्देनजर एक बैठक भी की. पढ़ें, पूरी खबर.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

एबीवीपी ने कुलपति का घेराव किया.

छपरा (सारण): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज बुधवार को छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया. इस दौरान काफी अपरातफरी का माहौल रहा. गौरतलब है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सत्र नियमित करने और अन्य मांगों को लेकर को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः जांच के लिए छपरा के JPU पहुंची विजिलेंस टीम, सीट से ज्यादा एडमिशन और फार्म भरवाने का मामला

वीसी से तू-तू मैं-मैं: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में बुधवार को अभाविप के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तभी कुलपति प्रोफेसर फारूक अली भी विश्वविद्यालय पहुंचे. छात्रों के प्रदर्शन से बचने के लिए वीसी पिछले गेट से गाड़ी मोड़ने को कहा, लेकिन छात्रों ने वहां भी उनका पीछा किया. इस दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कुलपति प्रोफेसर फारुख अली का घेराव किया. उनसे अपनी मांगों को लेकर काफी देर तक तू तू मैं मैं हुई. कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने छात्र नेताओं से बात की. उन्हें समझाने का प्रयास भी किया. लेकिन, छात्र नेता लगातार विरोध प्रदर्शन अड़े रहे.

सत्र नियमित करने की मांगः छात्र नेताओं के दबाव के बाद कुलपति ने विश्वविद्यालय प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की. छात्रों की मांग को रखा गया. विवि प्रशासन की मानें तो जल्दी से जल्दी सेशन को नियमित करने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में इस बात को स्वीकार किया गया कि सत्र लेट होने से विद्यार्थियों को परेशानी होती है. इसलिए सत्र को नियमित करने के उपाय करने पर जोर दिया गया. बता दें कि सत्र नियमित करने की मांग को लेकर अभाविप लगातार प्रदर्शन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.