ETV Bharat / state

चोरी की गई करोड़ों की मूर्तियों के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 12:59 PM IST

रिविलगंज थाना
रिविलगंज थाना

सारण में मंदिर से चोरी की गई 5 में से 3 अष्टधातु की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने साथ ही तीन लूटेरों को भी गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

छपराः सारण जिले के गोरिया छपरा स्थित मंदिर में बीते दिनों अष्टधातु की चोरी की गई मूर्तियों को सारण पुलिस (Saran Police) ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस लूटकांड के आधा दर्जन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. इन मूर्तियों की बाजार में कीमत 5 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है.

इसे भी पढे़ं- अब परिजनों से सीधे मिल सकेंगे जेल में बंद कैदी, 20 महीने बाद फिर से व्यवस्था बहाल

दरअसल, रिविलगंज थाना अंतर्गत मठिया से अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी हो जाने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से चोरी की कुछ मूर्तियां बरामद की गई हैं. दो अन्य मूर्तियां अब भी गायब ही है.

बता दें कि बाकी मूर्तियों को बरामद करने और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छपरा, सिवान और सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों ने इस लूटकांड सहित अन्य कांडों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. फिलहाल, पुलिस सभी से पूछताछ कर अन्य सुराग जुटाने में लगी है.

खबर है कि इस लूट गिरोह का मास्टरमाइंड भी दबोच लिया गया है. उसी की निशानदेही पर अन्य अपराधी भी पकड़े गए हैं. सभी गिरफ्तार अपराधी सारण के ही विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस मामले का उद्भेदन करने के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास में जुटी थी.

बता दें कि बीते 21 सितंबर को रिविलगंज थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध सेमरिया शमशान घाट स्थित श्री सीताराम ब्रह्मचारी आश्रम से पांच अष्टधातु की मूर्तियों को हथियार से लैस करीब 10 की संख्या में अपराधियों ने लूट लिया था. इनमें लड्डू-गोपाल जी, राम-जानकी, हनुमानजी, नारदजी की मूर्तियां शामिल थीं.

इसे भी पढे़ं- छपराः मंदिर से अष्टधातु की 5 मूर्तियों की चोरी, विरोध करने पर ब्रह्मचारी को किया घायल

लूट के दौरान अपराधियों ने विरोध कर रहे ब्रह्मचारी पशुराम को पीट-पीटकर घायल कर दिया इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए थे. घटना की सूचना के बाद जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से जिंदा पीतल की गोली और जूता भी बरामद मिला था. जिसके बाद से पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी थी.

बता दें कि इस घटना के कुछ दिन पहले ब्रह्मपुर इलाके में स्थित ठाकुरबाड़ी से राधाकृष्ण की अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी हो गई थी. इस मामले में पुलिस के हाथ अभ तक खाली हैं. इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.