ETV Bharat / state

प्रदेश के 2 अलग-अलग जिलों में बाढ़ के पानी में डूबने से 3 बच्चों की हुई मौत

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 11:07 PM IST

प्रदेश में बाढ़ के पानी में लोगों का डूब कर मरने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सारण और नवादा जिले में भी 3 बच्चों की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई है.

Saran
प्रदेश के 2 अलग-अलग जिलों में बाढ़ के पानी में डूबने से 3 बच्चों की हुई मौत

सारण/नवादा: प्रदेश में बाढ़ के पानी में लोगों का डूब कर मरने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सारण और नवादा जिले में भी 3 बच्चों कीबाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई है. सारण जिले की बात करे तो यहां जमलकी गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत गई है, तो वहीं, दूसरी ओर नवादा में भी 1 किशोर की आहर में डूबने से मौत हो गई है.

प्रदेश के 2 अलग-अलग जिलों में बाढ़ के पानी में डूबने से 3 बच्चों की हुई मौत
  • सारण

बता दें कि सारण जिले के जमलकी गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत गई है. वहीं, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों किशोरी अपने खेत में गई हुई थी. इस दौरान पैर फिसलने से दोनों बाढ़ के कारण जमा हुए गहरे पानी में जा गिरी, जहां गिरने से दोनों की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई है.

पानी में डूबने से हुई 2 किशोरी की मौत

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मस्कत करने के बाद दोनों को बाढ़ के पानी से निकाला, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें परसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिये भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने शरीरिक प्रशिक्षण के बाद दोनों को मृतक घोषित कर दिया है.

बीडीओ ने कही मुआवजा देने की बात

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मकेर बीडीओ अभिनाश कुमार, सीओ सहदुल, होदा मुखिया प्रतिनिधि बड़ाई राय ने मृतक लड़कियों के परिजनों से मुलकात कर घटना की जनकारी ली. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद प्रक्रिया के तहत जो मुआवजा राशि है वो सरकार की तरफ से परिजन को दे दी जाएगी. वहीं, मृतक किशोरी अशोक साह की 16 वर्षीय पुत्री ज्योती कुमारी, तथा सनोज साह की 14 बर्षीय पुत्री खुशी कुमारी बताई जा रही है.

  • नवादा

जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के हिसुआ रेलवे गुमटी वार्ड-8 के निवासी लक्ष्मण पंडित के 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की शुक्रवार को आहर में डूबने से मौत हो गयी है. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बालक आहर पर नहा रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसला गया और वो गहरे पानी में चला गया, जिसके बाद उसको डूबते देख आसपास के लोगों ने हो -हल्ला किया, लेकिन जबतक लोग कुछ समझ पाता बालक पानी के अंदर डूब चुका था.

पानी में डूबने से हुई किशोर की मौत

घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो बालक की पानी के अंदर खोजबीन शुरू कि गई. स्थानीय लोगों के घंटों प्रयास के बाद बालक को पानी के अंदर से निकाला गया, जिसके बाद बालक को परिजनों ने आनन-फानन में स्थानीय हिसुआ स्थित सामुदायिक अस्पताल लाया में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही बालक का शव घर लाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त था बालक

वहीं, मृतक के पिता लक्ष्मण पंडित ने बताया कि रौशन थोड़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त था, उन्होंने बताया कि वह हमेशा इधर-ऊधर चला जाता था, जिसके चलते हम लोग उसके पीछे लगे रहते थे, लेकिन आज वह सुबह घर से खेलने के लिए निकला था और इसी बीच वह मनमा ग्राम के आहर पर नहाने चला गया, जहां गहरे पानी में डूबने स से उसकी मौत हो गई है.

एकलौता संतान था रौशन

बताया जा रहा है कि रौशन कुमार अपने माता-पिता का एकलौता संतान था. रौशन के पिता लक्ष्मण और माता भी दिव्यांग दंपति है. परिजनों ने कहा रौशन ही एक मात्र सहारा था, जिसके आज जितिया पर्व के दिन हीं चले जाने से उनकी दुनिया उजड़ गयी है. वहीं, घटना के बाद परिजनों और माता- पिता बदहवास थे और परिजनों में मातम छाया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.