ETV Bharat / state

बिहार पुलिस को मिले 294 नए सिपाही, ADG एके अंबेडकर ने दिलाई शपथ

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 4:15 AM IST

विभागीय परीक्षा में शामिल होकर बेहतर कार्य कर इंस्पेक्टर तक पदोन्नती प्राप्त की जा सकती है. वही सेवा काल के दौरान अपने कार्यों के बदौलत एक बेहतर मिसाल कायम करते हुए डीएसपी के पद तक पहुंचा जा सकता है.

Bihar Police
बिहार पुलिस

सारणः जिला पुलिस केंद्र सह बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए पारण परेड का आयोजन किया गया. एडीजी एके अंबेडकर (वायरलेस एंड तकनीकी सेवाएं) ने 294 सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलाई. इस दौरान 10 प्लाटून में बंटे सिपाहियों में काफी जोश देखने को मिला. परेड में आम लोगों के साथ जवानों के परिजन शामिल हुए और सिपाहियों की हौसला अफजाई की. यहां मौजूद लोगों ने सिपाहियों का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया.

'सेवा भाव के साथ काम करने की अपील'

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजी एके अंबेडकर ने कहा कि बिहार पुलिस सेवा में स्थायी रुप से नियुक्त होना किसी भी प्रशिक्षु के लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर बिहार पुलिस सेवा ज्वाइन करने वाले सिपाहीयों से मानवीय संवेदना के साथ जुड़ कर सेवा भाव के साथ काम करने की अपील की. एडीजी ने कहा कि बिहार पुलिस का स्वर्णिम इतिहास रहा है. हमारे पास सबसे पुराना अश्व दस्ता है. जो कई अहम मौके पर सेवा दे चुका है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक साइंस का भी जन्म इसी बिहार की धरती से हुआ है. जिसका इस्तेमाल कर आज अनुसंधान के नए मापदंड स्थापित किए जा रहे हैं.

Bihar Police
पासिंग परेड में शामिल सिपाही

'294 वर्दीधारियों के लिए खास क्षण'
पुलिस अधीक्षक सह बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य हरकिशोर राय ने कहा कि 294 वर्दीधारियों के लिए यह एक खास क्षण है. उन्होंने कहा किसी भी तरह के प्रशिक्षण के दौरान तमाम उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. पासिंग आउट परेड में जिस अनुशासन के साथ प्रशिक्षु सिपाही कदमताल करते हैं. वहीं, उनके अंदर बेहतर पुलिसिंग की प्रतिबद्धता को जागृत करता है.

Bihar Police
सिपाही को पुरस्कृत करते एडीजी एके अंबेडकर

इंस्पेक्टर तक पदोन्नती
बता दें कि विभागीय परीक्षा में शामिल होकर बेहतर कार्य कर इंस्पेक्टर तक पदोन्नती प्राप्त की जा सकती है. वही सेवा काल के दौरान अपने कार्यों के बदौलत एक बेहतर मिसाल कायम करते हुए डीएसपी के पद तक पहुंचा जा सकता है. ऐसे में ईमानदारी, धैर्य और हिम्मत के साथ ड्यूटी का निर्वहन करना होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले दल को पुरस्कृत भी किया गया. इस दौरान एडीजी एके अंबेडकर, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस कप्तान हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी (गोपालगंज), प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार मौजूद थे.

Intro:SLUG:-PERMANENT PARAGRAPH CEREMONY
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:- जिला पुलिस केंद्र सह बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र सारण में प्रशिक्षु सिपाहियों के पारण परेड का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान एडीजी एके अंबेडकर ने परेड का निरीक्षण भी किया, परेड के दौरान 10 प्लाटून में बंटे पासिंग परेड में शामिल सिपाहियों में काफी जोश देखने को मिला, जवानों के पासिंग आउट परेड में आम लोगों के साथ ही जवानों के परिजन भी हौसला बढ़ाने के लिए आए हुए थे.

कदमताल कर रहे हैं इन सिपाहियों की हौसला अफजाई के लिए उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत भी किया, वहीं बैंड की धुन और जवानों के चेहरे की चमक देखकर में मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी रोमांचित हो उठे.

byte:-प्रशिक्षु सिपाही


Body:मुख्य अतिथि के रुप में आए वायरलेस एवं तकनीकी सेवाएं बिहार सरकार के एडीजी एके अंबेडकर ने 294 से सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलाई और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार पुलिस सेवा में स्थायी रूप से नियुक्त होना भी किसी प्रशिक्षु के लिए गर्व की बात होती है, कड़े प्रशिक्षण के बाद सिपाहियों को हर मोर्चे पर खड़ा रहने का संकल्प लेना चाहिए और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सिपाहियों को निष्पक्षता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने एवं अपने कार्य क्षेत्र में अमन व शांति बहाल करने के लिए भी सजग रहना चाहिए.

एडीजी ने कहा कि बिहार पुलिस का स्वर्णिम इतिहास भी रहा है हमारे पास सबसे पुराना अश्व दस्ता भी है जो कोई अहम मौके पर सेवा दे चुका है साथ ही फॉरेंसिक साइंस का भी जन्म इसी बिहार की धरती से हुआ है जिसका इस्तेमाल कर आज अनुसंधान के नए मापदंड स्थापित किए जा रहे हैं.

प्रशिक्षु सिपाहियों से कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर बिहार पुलिस सेवा ज्वाइन करने वाले सिपाही अपने मानवीय संवेदना के साथ जुड़ कर सेवा भाव के साथ कार्य करने की भी अपील की.

byte:-एके अम्बेडकर, एडीजी, बिहार


Conclusion:वहीं सारण के पुलिस अधीक्षक सह बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य हर किशोर राय ने कहा कि पारण परेड समारोह सत्र 2018-19 में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 294 वर्दीधारियों के लिए यह एक आम क्षण है, किसी भी तरह के प्रशिक्षण के दौरान तमाम उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं लेकिन पासिंग आउट परेड में जिस अनुशासन के साथ प्रशिक्षु सिपाही कदमताल करते हैं वहीं उनके अंदर बेहतर पुलिसिंग की प्रतिबद्धता जागृत करता है और आम आप लोगों के सामने एक उज्जवल भविष्य भी हैं.

विभागीय परीक्षा में शामिल होकर बेहतर कार्य कर इंस्पेक्टर तक प्रोन्नति प्राप्त की जा सकती है वही सेवाकाल के दौरान अपने कार्यों के बदौलत एक मिसाल कायम करते हुए डीएसपी के पद तक पहुंचा जा सकता है ऐसे में ईमानदारी, धैर्य व हिम्मत के साथ अपने ड्यूटी को पूरा करें.


बेस्ट प्लाटून को प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले दल को एडीजी एके अंबेडकर, सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय, गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी, प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया.

byte:-हरकिशोर राय, प्राचार्य सह पुलिस अधीक्षक, सारण
प्रशिक्षु सिपाही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.