ETV Bharat / state

सारण: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, शव की शिनाख्त नहीं

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 12:46 PM IST

सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर-गोपालगंज स्टेट हाईवे के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई. वहीं, दोनों युवकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.

road accident
सड़क हादसा

सारण(छपरा): जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर-गोपालगंज स्टेट हाईवे का है. जहां लालू टोला के पास गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में 2 की मौत
वहीं, इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम करने से रोक दिया. इसके बाद दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों युवकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक अभी तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान सीतलपुर से गोपालगंज की तरफ जा रहे एक ट्रक में दोनों को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. दरियापुर पुलिस के अनुसार मृतक के बाइक के आधार पर पहचान करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, पुलिस के मुताबिक मृतकों के पास से कुछ भी ऐसा बरामद नहीं हुआ है, जिससे उनकी तत्काल पहचान हो सके. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.