10 रुपए के लिए कत्ल, बंदूक निकाली और सीने में उतार दी गोली

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 4:32 PM IST

Shot Dead

मृतक के पिता की मानें तो नाव से नदी पार कराने के बाद उसे बेटे ने किराए के 10 रुपए मांगे तो वे भड़क उठे. विवाद होने के बाद अगले दिन मेरे बेटे को घर से बाहर बुलाया और फिर उसकी दो गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी.

समस्तीपुर: महज 10 रुपए के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई. परिजनों के मुताबिक नाव से नदी पार कराने के एवज में जब उसके बेटे ने पैसे मांगे तो दबंगों ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया और उसी गुस्से में उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुरः नहाने के लिए बलान नदी में नाव से गए थे पांच युवक, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से डूबे

ये घटना समस्तीपुर जिले के विधान थाना के बनभौरा गांव की है. जहां मृतक सिकिल यादव नाव चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इसी क्रम में नाव से नदी पार कराने के बाद जब उसने रणवीर यादव और उसके भाई अनिल यादव से किराया मांग तो दोनों उससे भिड़ गए.

महज 10 रुपए के लिए हत्या

परिजनों के मुताबिक पैसे मांगने से दोनों इतने भड़क गए कि अगले दिन उसे घर से बाहर बुलाया और गुस्से में उसके बेटे को गोली मार दी. मृतक के पिता ओमप्रकाश यादव ने रणवीर और अनिल पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश हवाई सर्वेक्षण के बाद समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर में बाढ़ प्रभावितों से मिले, मदद का दिया आश्वासन

वहीं, घटना की सूचना पर विधान थाना की पुलिस ने बनभौरा गांव पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही दोनों नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

आपको बताएं कि बाढ़ के कारण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चारों तरफ पानी ही पानी जमा है. जिला मानो टापू के समान हो गया है. ऐसे में लोगों को आने-जाने के लिए या तो पानी से होकर जाना पड़ता है या फिर नाव का सहारा लेना पड़ता है. कई लोग नाव से लोगों को नदी पार कराते हैं और उसके बदले 10-20 रुपए किराया लेते हैं.

Last Updated :Aug 23, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.