ETV Bharat / state

समस्तीपुर के सातनपुर थिएटर में मारपीट, प्राइवेट पार्ट पर लाठी लगने से युवक की मौत

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 6:01 PM IST

समस्तीपुर जिले के सातनपुर थीएटर में मारपीट का मामला (fight in Satanpur Theater) सामने आया है. इस मारपीट में चोट लगने की वजह से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

थिएटर में हुई मारपीट
थिएटर में हुई मारपीट

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के सातनपुर में थियेटर का आयोजन (Theater organized in Satanpur) किया गया था. यह दुर्गा मेला के अवसर पर किया गया था जिसका कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने संचालन से पहले ही विरोध किया था. हालांकि स्थानीय प्रशासन ने इन सब को नजर अंदाज करते हुए थिएटर संचालन का आदेश दे दिया, जिसका नतीजा अब देखने को मिल रहा है. थिएटर के अंदर जमकर मारपीट हुई इसके बाद थिएटर संचालक कर्मियों द्वारा जमकर थिएटर में आए दर्शकों पर लाठियां बरसाई गई.

पढ़ें-पटना में बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, सिनेमा हॉल शाम तक रहा बंद

सातनपुर थियेटर में युवक की मौत: घटना में लाठी एक युवक को प्राइवेट पार्ट पर लग गई जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने उपरोक्त संचालक पर जमकर गुस्सा निकाला और थियेटर के अंदर घुसकर तोड़-फोड़ की, परिजनों ने शव को सातनपुर चौराहा पर रख कर एनएच 28 को जाम कर दिया और मामले में उचित कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. इस तरह के आयोजन को लेकर स्वीकृत देना ही अनुचित था पहले ही अनहोनी होने की जानकारी सूत्र से मिली थी. इसके बावजूद पदाधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा स्थानीय युवक को भुगतना पड़ा वहीं घटना के बाद लोगों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

थिएटर के मंच पर शराब की बोतलें: मौके पर दलसिंहसराय अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे, उजियारपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार के साथ अन्य पुलिस बल दल बल के साथ डटे दिखे. बता दें कि थिएटर के मंच पर कई विदेशी शराब की बोतलें रखी हुई थी. ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर शराब की इतनी बोतल कहां से आई जबकि बिहार में शराब बंदी है. साथ ही जिला में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा लगातार छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के पहल पर काफी मशक्कत के साथ समझाने बुझाने के बाद परिजनों ने सड़क जाम समाप्त किया.


"हम सभी यहां पुलिस अधीक्षक के आने का इंतजार कर रहे हैं, जब तक पुलिस अधीक्षक आकर खुद से आश्वासन नहीं देते हैं तब तक अनिश्चित काल के लिए चौराहा पर जाम लगा रहेगा. हम मामले में उचित कार्रवाई और मुआवजे का भुगतान चाहते हैं."-परिजन

पढ़ें-पटना में 9 दशक से छाया रीजेंट सिनेमा का जादू, अब 3D में लुत्फ उठा सकेंगे दर्शक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.