ETV Bharat / state

Samastipur Road Accident: बेटी से मिलने जा रही महिला को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 5:43 PM IST

समस्तीपुर सड़क हादसे में महिला की मौत
समस्तीपुर सड़क हादसे में महिला की मौत

समस्तीपुर में सड़क हादसा हुआ. जहां अपनी बेटी से मिलने जा रही एक महिला को नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास ट्रक ने रौंद दिया. जख्मी हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएज रेफर कर दिया. जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की सांसे थम गई. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां बेकाबू ट्रक ने एक महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे और लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. एंबुलेंस से ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: Accident in Samastipur: सड़क हादसे में BMP जवान जख्मी, 112 की टीम ने कराया अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर सड़क हादसे में महिला की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि, चकमहेसी थाना क्षेत्र के घोघरहा गांव की रहने वाली प्रभादेवी आज गुरुवार को अपनी बेटी से मिलने आदर्श नगर जा रही थी. महिला अपने गांव से आटो से आई और मगरदही घाट पर उतरकर पैदल ओवर ब्रिज पार कर रही थी. तभी बेकाबू ट्रक ने महिला को रौंद दिया. महिला ट्रक के अंदर चली गई. हल्ला होने की आवाज पर ड्राइवर ने ट्रक रोककर जख्मी हालत में महिला को निकाला.

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत: ट्रक के धक्के से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई. आपातकालीन वार्ड में डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच रेफर किया. परिजन महिला को एंबुलेंस से डीएमसीएच ले जा रहे थे. तभी रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.

"घटना की जानकारी मिली है. अभी तक महिला के शव को वापस नहीं लाया गया है. शव वापस लाये जाने के बाद पीड़ित के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- विक्रम आचार्य, नगर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.