ETV Bharat / state

Samastipur Bank Loot : समस्तीपुर में ग्रामीण बैंक से 9 लाख की लूट, दिनदहाड़े कैश लेकर बदमाश फरार

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 5:20 PM IST

Samastipur News बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में बड़ी लूट हुई है. यहां दिनदहाड़े बदमाशों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक चांदचौर शाखा से 9 लाख की लूट कर फरार हो गए. बैंक लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

समस्तीपुर में बैंक लूट
समस्तीपुर में बैंक लूट

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चार की संख्या में आए बदमाशों ने उजियारपुर प्रखंड के दक्षिण ग्रामीण बैंक (Samastipur South Bihar Gramin Bank Loot) में घुसे और करीब 9 लाख की लूट कर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 के शंकर चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक चांदचौर शाखा की है.

ये भी पढ़ें: बैंक लूटेरा किशोर देगा परीक्षा, पिता की अर्जी पर जुवेनाइल कोर्ट ने दिया आदेश

समस्तीपुर में ग्रामीण बैंक से 9 लाख की लूट : बताया जाता है कि बैंक लूट की घटना सुबह की है. उजियारपुर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के खुलते ही चार की संख्या में अपराधी ग्राहक बनकर घुसे. उस समय बैंक में ग्राहकों की संख्या कम थी. बैंक में घुसते ही उन्होंने सबसे पहले हथियार के बल पर सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया. बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की. इसके बाद बैंक से करीब 9 लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

लूट के बाद मुसरीघरारी की तरफ भागे बदमाश : स्थानीय लोगों के मुताबिक, अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद हाईवे के रास्ते मुसरीघरारी की तरफ फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों की तलाश के लिए शहर में छापेमारी कर रही है.

बैंक लूट की घटना से इलाके में हड़कंप : वहीं समस्तीपुर के उजियारपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक, दलसिंहसराय एसडीपीओ समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द की अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

''बताया जाता है कि चार की संख्या में बदमाश बैंक में घुसे थे. बैंक कर्मियों से मारपीट भी की गई है. 9 लाख के करीब लूट हुई है. जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'' - दिनेश कुमार पांडेय, एसडीपीओ, दलसिंहसराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.