ETV Bharat / state

समस्तीपुर: रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा शिउरा पंचायत का मुखिया जवाहर चौधरी

author img

By

Published : Dec 19, 2019, 10:15 PM IST

पीड़ित सचिव ने निगरानी से पूरे मामले की शिकायत दर्ज की. शिकायत पर निगरानी के टीम ने कार्रवाई करते हुए शाहपुर पटोरी प्रखंड के इंडियन बैंक के पास आरोपी मुखिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

shiura panchayat chief arrested
shiura panchayat chief arrested

समस्तीपुर: जिले के शिउरा पंचायत के मुखिया जवाहर चौधरी को निगरानी टीम ने 1 लाख 16 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. बताया जा रहा है कि पंचायत की वार्ड संख्या-8 में सात निश्चय योजना के तहत 11 लाख 31 हजार 400 रुपये की लागत से कराए गए कई कामों के एवज में बतौर कमीशन मुखिया 35 फीसदी रिश्वत की मांग कर रहे थे.

कई महीनों से गुहार लगा रहे थे पीड़ित सचिव
योजना के तहत कराए जा रहे काम कई महीने पहले ही पूरे हो चुके थे. वार्ड सचिव मुखिया और योजना से संबंधित अभियंता से पूरे हुए काम की मापी कर मापी पुस्तिका में बताई गई राशि देने की लगातार गुहार लगा रहे थे. यहां तक कि इस सिलसिले में सचिव की ओर से स्थानीय बीडीओ से भी गुहार लगायी गयी थी, पर नतीजा कुछ नहीं निकला.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इंडियन बैंक के पास आरोपी मुखिया गिरफ्तार
थक-हारकर पीड़ित सचिव ने निगरानी से पूरे मामले की शिकायत दर्ज की. शिकायत पर निगरानी के टीम ने कार्रवाई करते हुए शाहपुर पटोरी प्रखंड के इंडियन बैंक के पास आरोपी मुखिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

Intro:रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा शिउरा पंचायत का मुखिया जवाहर चौधरी
समस्तीपुर शाहपुर पटोरी प्रखंड के इंडियन बैंक के निकट उस समय उस समय अफरा तफरी मच गया जब शिउरा पंचायत के मुखिया जवाहर चौधरी को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथो धर दबोचा । बताया जाता है कि उक्त पंचायत के वार्ड संख्या - 08 मे सात निश्चय योजना के तहत 11 लाख 31 हजार 400 रुपये की लागत से कराए गए विभिन्न कार्यो के एवज मे बतौर कमीशन 35 प्रतिशत 1 लाख 16 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे । Body:कार्य पूर्ण हुए कई माह बीत चुके थे । वार्ड सचिव द्वारा उक्त मुखिया एवं योजना से संबन्धित अभियंता से निष्पादित कार्य की मापी कर मापी पुस्तिका मे अंकित कर राशि विमुक्त करने की गुहार लगायी जा रही थी । यहाँ तक कि उक्त योजनाओ की राशि विमुक्ति को लेकर उक्त सचिव द्वारा स्थानीय बीडीओ से भी गुहार लगायी गयी थी ।Conclusion: पर नतीजा कुछ नही निकला । अंत मे थक हारकर उक्त सचिव ने निगरानी से शिकायत की । जिसके शिकायत पर निगरानी के टीम ने उक्त कार्रवाई की । इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.