ETV Bharat / state

Samastipur News: समस्तीपुर के मजदूर की आंध्र प्रदेश में मौत, गौशाला में काम करने के दौरान लगा करंट

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:57 PM IST

समस्तीपुर के एक युवक की आंध्र प्रदेश में करंट लगने से मौत ( Samastipur Youth died due to electric shock) हो गई. वह वहां एक गौशाला में रहकर काम करता था. काम करने के दौरान गौशाला में ही वह करंट की चपेट में आ गया. इस वजह से उसकी तत्काल मौत हो गई. यह सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर के एक मजदूर की करंट लगने से आंध्र प्रदेश में मौत (Samastipur laborer died in Andhra Pradesh) हो गई. मृतक विभूतिपुर के महंथी गांव का रहने वाला था. मजदूर की मौत आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला के उंचाभाई थाने के जोगियापिता गांव के एक गोशाला में हुई. गुरुवार की सुबह ही मजदूर की मौत हो गई. आंध्रप्रदेश में युवक की मौत की सूचना पाकर परिवार हाहाकार मच गया. मृतक महंथी गांव के कौशलेंद्र यादव का 28 वर्षीय पुत्र राम ज्ञान कुमार है. रामज्ञान काफी दिनों से आंध्र प्रदेश में एक गौशाला में रहकर नौकरी करता था.

ये भी पढ़ेंः हैदराबाद में भीषण सड़क हादसा, बिहार के एक मजदूर की मौत, दिवाली पर जा रहा था घर

गौशाला में काम करता था रामज्ञानः राम ज्ञान गोशाला में मजदूरी कर जीवन यापन करता था. गुरुवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली की आंध्र प्रदेश में रामज्ञान की करंट लगने से मौत हो गई. सुबह-सुबह आयी इस मनहूस खबर के बाद परिवार के लोग रोने-धोने लगे. रामज्ञान की वाइफ खुशबू ने बताया कि उसका पति आठ महीना पहले काम करने के लिए आंध्र प्रदेश गया था. वहीं गौशाला में रहकर नौकरी करता था. उनकी कमाई से ही यहां घर चलता था. वह वहां काम करके घर पैसा भेजते थे. उन्हें रात में ही बिजली का करंट लग गया और उनकी मौत हो गई.


"मेरा पति आठ महीना पहले काम करने के लिए आंध्र प्रदेश गया था. वहीं गौशाला में रहकर नौकरी करता था. उनकी कमाई से ही यहां घर चलता था. वह वहां काम करके घर पैसा भेजते थे. उन्हें रात में ही बिजली का करंट लग गया और उनकी मौत हो गई" - खुशबू कुमारी, मृतक की पत्नी

शुक्रवार तक शव आने की आसः उधर, परिवार के लोगों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रखंड प्रशासन को भी दी है. परिवार के लोगों ने बताया कि आंध्र प्रदेश में शव का पोस्टमार्टम होगा, फिर परिजन शव को लेकर समस्तीपुर जाएंगे. गोशाला में इस इलाके के कई लोग काम करते हैं. शुक्रवार रात तक लाश समस्तीपुर पहुंच जाएगी. लाश घर आने की प्रतीक्षा की जा रही है. वैसे इस घटना के बाद मजदूर के घर में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.