ETV Bharat / state

समस्तीपुर प्रशासन ने मानव श्रृंखला को लेकर झोंकी पूरी ताकत, दलसिंहसराय में बनेगी सबसे लंबी लाइन

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 10:40 PM IST

human chain proposed on january 19
human chain proposed on january 19

जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा और शराबबंदी के खिलाफ 19 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी की बात करें तो इस बार इस जिले में 732 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. यहीं नही जिले के लगभग सभी वार्डो में अलग से करीब 500 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनेगी.

समस्तीपुर: 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की तैयारी में जिला प्रशासन समेत अन्य सभी संगठन जुटे गुए हैं. सभी ने इसकी सफलता को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. बच्चे हो या फिर महिला या पुरुष, इसमें भागीदारी को लेकर जिले में एक अलग सा उत्साह दिख रहा है.

दलसिंहसराय में सबसे लंबी होगी मानव श्रृंखला
जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा और शराबबंदी के खिलाफ 19 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी की बात करें तो इस बार इस जिले में 732 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. यहीं नही जिले के लगभग सभी वार्डो में अलग से करीब 500 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनेगी. करीब 35 रूटों में लगने वाले इस श्रृंखला में जिले के करीब 14 लाख 64 हजार लोग भागीदार बनेंगे. जिले के ब्लॉक पर नजर डालें तो दलसिंहसराय में ये श्रृंखला सबसे लंबी करीब 59.8 किलोमीटर की, तो वहीं बिथान में सबसे छोटी 13 किलोमीटर की होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जिला मुख्यालय में श्रृंखला की लंबाई 46.6 किलोमीटर
जिला मुख्यालय में ये श्रृंखला 46.6 किलोमीटर लंबी बनेगी. आंकड़ों के अनुसार हर एक किलोमीटर के अंदर करीब 2000 मानव बल मौजूद होंगे. इस श्रृंखला को लेकर जिले में खास उत्साह देखने को मिल रहा है, श्रृंखला के लिए अलग तैयारी हो रही है. वहीं, मानव श्रृंखला को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह है.

Intro:अगले 19 जावरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला के तैयारी में जुटा है जिला , जिला प्रशासन समेत अन्य सभी संगठनों ने इसके सफलता को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है । बच्चे हो या फिर महिला व पुरुष , इसमें भागीदारी को लेकर जिले में एक अलग उत्साह दिख रहा ।


Body:जल जीवन हरियाली , बाल विवाह व दहेज प्रथा साथ ही शराबबंदी के खिलाफ 19 को लगने वाले मानव श्रृंखला के तैयारी पर गौर करे तो , इस बार इस जिले में 732 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी जायेगी । यही नही जिले के लगभग सभी वार्डो में अलग से करीब 500 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनेगा । करीब 35 रूटों में लगने वाले इस श्रृंखला में जिले के करीब 14 लाख 64 हजार लोग भागीदार बनेंगे । जिले के अगर सभी ब्लॉक पर नजर डाले तो , दलसिंहसराय में सबसे लंबी करीब 59.8 किलोमीटर का यह श्रृंखला होगा वंही विथान में सबसे कम , 13 किलोमीटर होगा। वंही जिला मुख्यालय में 46.6 किलोमीटर का यह श्रृंखला बनेगा । आंकड़ो के अनुसार प्रत्येक एक किलोमीटर के अंदर करीब 2000 मानव बल महजूद होंगे । बहरहाल इस श्रृंखला को लेकर जिले में खास उत्साह व अलग तैयारी हो रहा । बाईट - ललिता राज , प्रिंस कुमार , अंचला कुमारी - छात्र । वीओ - वैसे इस मानव श्रृंखला को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है , वंही आधी आबादी की सहभागिता पुरुषों पर भारी पड़ेगा । बहरहाल इस मानव श्रृंखला को लेकर जिले में जगह जगह तरह तरह के आयोजन हो रहे । जानकारों का मानना है की , पहले हुए दोनों श्रृंखला के तरह इस बार का मानव श्रृंखला भी सूबे में अव्वल रहेगा। बाईट - डॉ वीरेंद्र कुमार , विशेषज्ञ ।


Conclusion:गौरतलब है की , इस मानव श्रृंखला को लेकर जिले में जगह जगह होने वाले कई आयोजनों के जरिये , एक बड़ा जागरूकता कार्यक्रम चल रहा । क्लोजिंग पीटीसी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.