ETV Bharat / state

Prashant Kishor : 'नहीं चेते तो बिहार की जो दुर्दशा 35 साल में देखी वही नजारा आपके बच्चे भी देंखेंगे..'

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 5:32 PM IST

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश के शासन को लेकर जनता को आगाह किया और कहा है कि अगर लोग नहीं चेते तो आने वाले भविष्य में उनके बच्चे भी उसी दुर्दशा का सामना करेंगे. रोसड़ा को जिला नहीं बनने को लेकर भी उन्होंने नीतीश को आड़े हाथों लिया.

समस्तीपुर : बिहार के हालात को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोला है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर यही हालात रहे तो इन 35 सालों में उन्होंने जो बिहार की दशा देखी है उनके बच्चे भी वही दुर्दशा देखेंगे और उसी में जिएंगे. उन्होंने रोसड़ा को जिला नहीं बनाये जाने पर भी सीएम नीतीश पर हमला किया है.

ये भी पढ़ें- Samastipur News: रोसड़ा नीतीश कुमार के विरोधियों का क्षेत्र इसलिए जिला नहीं बनेगा- प्रशांत किशोर

नीतीश लालू के शासनकाल पर पीके का सवाल : समस्त चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपने जनसुराज पदयात्रा के दौरान रोसड़ा के सोनपुर गांव पंहुचे. वहीं इस दौरान उन्होंने एक बार फिर लालू-नीतीश शासनकाल पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीते 35 वर्षों से बिहार ने लालू व नीतीश के शासनकाल के अलावा कुछ नहीं देखा. उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगे भी अगर यही रहे तो जिस दुर्दशा में वे जी रहे हैं उसी में उनके बच्चे भी जिएंगे.

'रोसड़ा को इसलिए नहीं बनने दिया जिला' : प्रशांत किशोर ने कहा कि यह क्षेत्र उनके सियासी विरोधी रामविलास पासवान का है इसलिए अभी तक नीतीश ने समस्तीपुर के रोसड़ा को जिला नहीं बनाया. बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा समस्तीपुर पहुंची हुई थी. जहां उन्होंने ये सब सियासी तीर नीतीश पर छोड़े.

''एक साजिश के तहत रोसड़ा को जिला नहीं बनने दिया जा रहा है. इसके पीछे सीएम नीतीश कुमार जिम्मेदार है. ये क्षेत्र नीतीश कुमार के सियासी विरोधी स्वर्गीय रामविलास पासवान का रहा है. यही वजह है कि इसे अबतक जिला नहीं बनने दिया गया.''- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

चुनावों में मुद्दा रहता है रोसड़ा को जिला बनाना : गौरतलब है की रोसड़ा को समस्तीपुर से अलग जिला बनाने की मांग बीते काफी वर्षों से चल रहा है. यही नहीं, लालू शासनकाल में इसे अलग जिला बनाने की घोषणा के बावजूद मामला ठंडे बक्से में बंद हो गया. वैसे यहां लोकसभा का चुनाव हो या फिर विधानसभा का, रोसड़ा को अलग जिला बनाने का मुद्दा सबसे ऊपर रहा करता है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.