ETV Bharat / state

समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर मारी गोली, गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 5:22 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में जमीन विवाद (land dispute in samastipur) को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं एक महिला समेत कई लोग मारपीट में घायल हो गए. घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बंबईया गांव की है. विभूतिपुर पुलिस मौके पर पंहुची और जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर

समस्तीपुर में दो पक्षों के बीज मारपीट
समस्तीपुर में दो पक्षों के बीज मारपीट

समस्तीपुर: बिहार में जमीन विवाद अपराध का बड़ा कारण है. जमीन के चक्कर में लोग एक दूसरे का खून बहाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला समस्तीपुर के बंबईया गांव से सामने आया है.जमीन विवाद में यहां दो पक्ष आपस में भिड़ गए. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली (firing in land dispute in Samastipur) मारकर घायल कर दिया. मारपीट में एक महिला समेत कई लोग मारपीट में घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें : बांका में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो दर्जन लोग जख्मी

विरोध में एसएच किया जाम : मंगलवार की सुबह जमीन को लेकर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बंबईया गांव में दो पक्ष आपस मे भिड़ गए. मारपीट को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. एक पक्ष ने इस घटना का विरोध जताते हुए दलसिंहसराय रोसड़ा एसएच- 88 को दाहो चौक के पास जाम कर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग कर रहते दिखे. मामले में पुलिस अब तफ्तीश में जुटी है.

पेट्रोल पंप निर्माण को लेकर मिट्टी भराई : घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक पक्ष पेट्रोल पंप निर्माण को लेकर अपनी जमीन में मिट्टी भराई कर रहा था. उसने दूसरे के जमीन पर भी कब्जा कर रहा था. जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हिंसक हो गयी. दोनों पक्षों के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया है. मामला संज्ञान में आने के बाद विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंची. मारपीट में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.