ETV Bharat / state

Samastipur Crime: जिले में बढ़ी आपराधिक घटनाएं, बीते एक सप्ताह में पांच लोगों की हत्या

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 11:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार के समस्तीपुर में हत्या से लोग सहम गए हैं. आए दिन लोगों की हत्या कर दी जा रही है. एक सप्ताह के अंदर दर्जनों लोगों को गोली मारी गई है, जिसमें अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस कार्रवाई के बदले खानापूर्ती करने में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में नर्सिंग होम संचालक की हत्या (Murder In Samastipur) का मामला सामने आया है. जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है. बता दें कि बीते दिनों से जिले में लगातार हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बीते 20 फरवरी को भी अपराधियो ने विभूतिपुर में पूर्व मुखिया व उनके सहयोगी की गोलीमार कर हत्या कर दी. इसके अलावे बेलगाम अपराधियो का तांडव कई जगहों पर दिखा. जिसमे बीते कुछ दिनों के दरमियान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में एक गांजा कारोबारी को गोली मारी गयी. वहीं विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में दो लोगों पर गोलियों से जानलेवा हमला व वैनी ओपी में एक ई-रिक्शा चालक को गोलो मारी गयी. वर्तमान में सभी इन घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा.

यह भी पढ़ेंः Bhagalpur Murder: घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पूर्व दी गई थी धमकी

दस लोगों के ऊपर गोलीबारीः जिले में आए दिन हत्या और लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. कोई भी दिन नहीं है जिस दिन कोई आपराधिक घटनाएं नहीं हुई है. अपराध के आंकड़े बताने को काफी है कि जिले में विधि व्यवस्था पूरी तरह भगवान भरोसे. दरअसल, पुराने मामले को दरकिनार कर दें तो बीते एक सप्ताह के अंदर करीब दस लोगों के ऊपर अपराधियों ने गोलिबारी की है. जिसमे अब तक पांच लोगों की जंहा मौत हो चुकी है. कई विभिन्न अस्पतालों में जिंदगी व मौत से जंग लड़ रहे हैं. इस गोलीबारी से जुड़े आंकड़ों को देखे तो बीते चौबीस घण्टे के अंदर जिलमें तीन लोगों की मौत हुई है.

पुलिस के हाथ खालीः बीते दिनों मोरवा थानाक्षेत्र के दो विभिन्न जगहों पर दो युवक को गोली मारी गई है. गौरतलब है कि जिले में घटित ऐसे आंकड़े बताने को काफी है कि यहां पुलिस से अपराधियों को खौफ नहीं है. वैसे बीते कुछ दिनों में घटित इस गोलीबारी के कुछ मामलों में पुलिस को जरूर सफलता मिली है. लेकिन अन्य कई मामलों में पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली है. जिसके लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.