ETV Bharat / state

लॉकडाउन की सबसे मार्मिक तस्वीर, बेबस मां बच्चे को टोकरी में छिपाकर बेच रही फल

author img

By

Published : May 3, 2020, 2:50 PM IST

लॉकडाउन की मार देश के हर वर्ग को झेलनी पड़ रही है. इस बीच बिहार के समस्तीपुर जिले से बेहद मार्मिक तस्वीर सामने आई है. इसमें एक मां पुलिस के डर से अपने बच्चे को फल की टोकरी में छिपाकर फल बेचती नजर आ रही है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

समस्तीपुर: कोरोना वायरस के लेकर जारी लॉकडाउन का असर समाज के हर वर्ग पर पड़ा है. रोज कमाने-खाने वालों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. ऐसे में सरकार की ओर से रियायत मिलने के बाद दुकान-हाट शुरू हो गए हैं. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती के बीच एक मजबूर मां फल की टोकरी में बच्चे को छिपाकर फल बेचती नजर आई.

मामला जिले के रोसड़ा इलाके का है. दरअसल, लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में एक मजबूर मां अपने बच्चे को फल की टोकरी के नीचे छिपाकर केला बेच रही है, ताकि पुलिस की नजर बच्चे पर न पड़ सके.

samastipur
फल की टोकरी के नीचे छिपा बच्चा

'अकेले बच्चे को किसके भरोसे छोड़ू साहेब'
इस तरह से बच्चे को बाजार में रखना और सोशल डिस्टेंस न मानना खतरे भरा हो सकता है इस सवाल पर महिला भावुक हो उठीं. उसने रुआंसी आवाज में कहा कि हम जानते हैं कि ये जोखिम भरा काम है. लेकिन, बच्चे को घर पर अकेला किसके भरोसे छोड़ें. उसने कहा कि घर में खाने-पीने की काफी समस्या थी इसलिए फल बेच अपने परिवार के भरण-पोषण करने की कोशिश कर रही है.

samastipur
लॉकडाउन की मार झेलते मां और बच्चा

दूसरे राज्य में फंसा है महिला का पति
फल बेच रही महिला ने बताया कि उसका पति अन्य राज्य में मजदूरी करने गया था. लेकिन, लॉकडाउन के कारण कार्य बंद हो गया और वह पैसे घर नहीं भेज पा रहा है. ऐसे में उसे यहां घर चलाने में काफी परेशानी हो रही थी. इसलिए वह कुछ पैसे से फल खरीद शहर में बेच मेहनत किसी तरह बच्चे का और अपना पेट भर रही है. हालांकि, बाद में भीड़ देख पुलिस महिला के स्टॉल पर पहुंची. जहां महिला ने अपनी सारी कहानी पुलिस को सुनाई. बाद में पुलिस ने महिला को हिदायत देते हुए बच्चों को घर पर रखने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.