ETV Bharat / state

समस्तीपुर सदर अस्पताल में मैटरनिटी एंड चाइल्ड हेल्थ सेंटर पर काम शुरू, लेकिन 500 बेड के मॉडल अस्पताल पर लगा ग्रहण

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 4:15 PM IST

समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur Sadar Hospital) में मैटरनिटी एंड चाइल्ड हेल्थ सेंटर पर काम शुरू होगा. इसके बनने से एक ही छत के नीचे जच्चा-बच्चा का बेहतर इलाज हो सकेगा. लेकिन इन सबके बीच एक और खबर आ रही है. दरअसल 500 बेड के मॉडल अस्पताल पर ग्रहण लगता दिख रहा है. इस मॉडल अस्पताल का खुद सीएम ने ऑनलाइन शिलान्यास किया था. पढ़ें पूरी खबर..

Samastipur Sadar Hospital
Samastipur Sadar Hospital

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं चलाई जा रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर में मैटरनिटी एंड चाइल्ड हेल्थ सेंटर का निर्माण (Maternity and Child Health Center) शुरू हो गया है. सदर अस्पताल में करीब 100 बेड को सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इस अस्पताल के बनने से जच्चा-बच्चा की बेहतर इलाज यहां संभव होगा.

यह भी पढ़ें - समस्तीपुर में गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा

वैसे इस राहत की खबर के बीच सदर अस्पताल परिसर में 500 बेड के नए मॉडल अस्पताल (Samastipur Model Hospital) को लेकर तस्वीर कुछ साफ नहीं है. इसी वर्ष के शुरुआत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद यहां 500 बेड के मॉडल अस्पताल का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. शिलान्यास हुए कई माह बीत जाने के बाद भी यहां के वरिष्ठ अधिकारियों को इसके निर्माण की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें - अधर में लटके अपने 'ड्रीम प्रोजेक्ट' का हाल देखने आज ताजपुर आ रहे हैं सीएम नीतीश कुमार

दरअसल नए भवन को लेकर वर्तमान नशामुक्ति केंद्र, डायलिसिस सेंटर और पार्क की जमीन प्रस्तावित है. वैसे इन सेंटर को कंहा शिफ्ट करना है और भवन निर्माण विभाग की क्या कार्ययोजना है. इस पर यह पूरा मामला फंसा है. गौरतलब है कि यहां मॉडल अस्पताल के निर्माण से एक कैम्पस और एक छत के नीचे मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगा. वैसे योजना को हरी झंडी मिल गई है, अब संबंधित विभागों को इसे लेकर गंभीर होना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें - देखिए नीतीश जी...पंचनामा लिख आपकी पुलिस ने झाड़ा पल्ला, कंधे पर बच्चे का शव लेकर भटकते रहे परिजन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.